भारत में बैठे लोगों ने भी कोवैक्सीन को मान्यता मिलने से रोकने के बहुत प्रयास किए : CJI

सीजेआई (CJI NV Ramna) एनवी रमना ने कहा- फाइजर जैसी कई और मल्‍टीनेशनल कंपनियों ने भारत के अंदर ही कुछ लोगों के साथ मिलकर कोवैक्सीन (Covaxin) को बदनाम करने के प्रयास किए। उसे मान्यता मिलने की राह में रोड़े अटकाए। 

हैदराबाद। भारत के वैक्सीनेशन (Vaccination ) में अहम योगदान देने वाली भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के संस्थापकों को सीजेआई (CJI) एनवी रमना ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कंपनी ने प्रभावी वैक्सीन Covaxin बनाई, लेकिन स्वदेशी वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ (WHO) से मान्यता मिलने से रोकने के कई प्रयास किए गए। कई कंपनियां इस काम में लगी रहीं। सीजेआई हैदराबाद में आयोजित रामिनेनी फाउंडेशन पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- फाइजर जैसी कई और मल्‍टीनेशनल कंपनियों ने भारत के अंदर ही कुछ लोगों के साथ मिलकर कोवैक्सीन को बदनाम करने के प्रयास किए थे। उन्होंने डब्ल्यूएचओ से भी शिकायत की थी और इस मेड-इन-इंडिया वैक्सीन को मान्यता देने से रोकने की कोशिश की थी।

अब बच्चों के लिए भी मान्यता
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicrion) की बढ़ती दहशत के बीच DCGI ने Covaxin बच्चों को दिए जाने की मंजूरी दे दी है। 12 से 18 साल के बच्चों को ये वैक्सीन इमरजेंसी में दी जा सकेगी। दरअसल, देश के तमाम एक्सपर्ट बच्चों के टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं। 

ट्रायल के वक्त ही उड़ी कई अफवाहें 
कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान कई तरह की अफवाहें सामने आई थीं। देश के 25 सेंटरों पर इसका ट्रायल हुआ था। इनमें से भोपाल स्थित पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में ट्रायल में शामिल हुए एक व्यक्ति की कोवैक्सीन लगने के बाद मौत होने तक की अफवाहें उड़ीं। हालांकि बाद में सामने आया कि उस व्यक्ति की मौत जहर की वजह से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ था। कुछ मीडिया समूहों ने कोवैक्सीन को लेकर भ्रामक प्रचार किया, जिसके बाद सरकार को ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी देनी पड़ी। 

Latest Videos

सभी लोग हमारी कंपनी की महानता दुनिया को बताएं
सीजेआई ने कहा कि कृष्णा एला और सुचित्रा ने वैक्सीनेशन को इस मुकाम पर आने के लिए बहुत संघर्ष किया। आज उन्होंने देश को प्रसिद्धि दिलाई। सभी तेलुगु लोगों को इस वैक्सीन को बनाने वाली हमारी तेलुगु कंपनी की महानता के बारे में दुनिया को बताने के लिए आगे आना चाहिए। इसने अब हमारे देश में नाम और प्रसिद्धि लाई है। जस्टिस रमना ने भारत बायोटेक के संस्थापक कृष्णा एला और सुचित्रा एला को फाउंडेशन की ओर से पुरस्‍कार भी दिया।

यह भी पढ़ें
12-18 साल के बच्चों को दी जा सकेगी Covaxin Vaccine, DCGI ने दी मंजूरी
PM Modi के भाषण की खास बातें, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी 'Precaution Dose', जल्द शुरू होगा नेजल वैक्सीन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025