
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच ओमीक्रोन भी दहशत बढ़ा रहा है। दुनियाभर में अब तक इस वैरिएंट से 115 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से एक मौत भारत में हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग में अग्रवाल ने बताया कि
डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा और डेनमार्क के डेटा से पता चलता है कि डेल्टा की तुलना में Omicron से संक्रमित मरीजों में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम है।
ये राज्य बढ़ा रहे चिंता
देश में कोरोनावायरस (Covid 19) के मामलों में तेजी से रही वृद्धि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में 9,55,319 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में बढ़ते केस चिंता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 22.39 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 32.18 फीसदी, दिल्ली में 23.1 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 4.47 फीसदी है। उन्होंने बताया कि यूरोप के आठ देशों में पिछले दो हफ्तों में दोगुने से ज्यादा मामले बढ़े हैं।
हल्के लक्षण वाले मरीज सात दिन में होंगे डिस्चार्ज
संयुक्त सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 जनवरी को COVID-19 की रिव्यु मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने हल्के और मध्यम मामलों को लेकर पॉलिसी बदली है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को रिपोर्ट आने के सातवें दिन डिस्चार्ज किया जा रहा है। इन्हें यदि तीन दिनों तक कोई लक्षण नहीं होता है दोबारा जांच की जरूरत नहीं है। इनका ऑक्सीजन लेवल यदि 93 से अधिक है तो इन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। भारत में पिछले 24 घंटों में 1,94,720 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि इस दौरान 442 मौतें दर्ज की गईं।
यह भी पढ़ें
corona virus: पिछले 24 घंटे में मिले 1.94 लाख नए संक्रमित, ओमिक्रोन के मामले भी कुल 4,868 हुए
COVID-19 के दौर में आयुष मंत्रालय के इन आयुर्वेदिक उपायों से रहें Healthy, Wealthy and Wise
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.