Covid 19: देश में अब तक 116.87 करोड़ वैक्सीनेशन, गुजरात में खुले 1-5वीं तक के स्कूल

भारत में  राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 116.87 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इस समय राज्यों के पास 21.64 करोड़ से अधिक डोज बिना इस्तेमाल किए मौजूद हैं।

नई दिल्ली. देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। यहां राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 116.87 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इस समय राज्यों के पास  21.64 करोड़ से अधिक डोज बिना इस्तेमाल किए मौजूद हैं।

राज्यों के पास इतने टीके
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 131 करोड़ से अधिक (1,31,05,07,060) खुराक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 21.64 करोड़ से अधिक (21,64,01,986) अतिरिक्त एवं बिना इस्तेमाल हुई खुराक उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

Latest Videos

गुजरात में भी स्कूल खुले
राज्य सरकार के आदेश के बाद 22 नवंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल खुल गए हैं।  सूरत में एक अभिभावक ने ANI को बताया, “हमें और हमारे बच्चे को स्कूल खुलने की खुशी है। घर पर रहकर हर समय मोबाइल में गेम खेलता रहता था। स्कूल खुल गए हैं लेकिन हम भी बच्चों को लेकर सावधानी बरतेंगे।”

 pic.twitter.com/PEL8wNazPe

वैक्सीनेशन के लिए सख्ती
वैक्सीनेशन को शतप्रतिशत करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारें सख्ती उठाने की तैयारी करने लगी हैं। देश में कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस (DL), आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), पासपोर्ट (Passport) बनवाने वालों के लिए कोरोना का टीका अनिवार्य किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन (Ration) देने में भी पहले कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया है।

यह भी जानें
राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। कोविड-19 का टीका सभी को उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

लगातार कम हो रहे मामले
देश में लगातार 45 दिन से कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम आ रहे हैं। 148 दिन पहले यह प्रतिदिन 50 हजार तक आ रहे थे। नए केस कम होने से इलाजरत मरीजों की संख्या भी घटकर 1,18,443 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,271 की कमी दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें
Covid Update : 538 दिन बाद पहली बार देश में नए मामलों की संख्या घटकर 8,488 पर पहुंची
Tribes India: दिल्ली हाट में सजी आदिवासियों की दुनिया, ऐसे-ऐसे खान-पान कि आप उंगुलियां चाटते रह जाएंगे
Andhra Pradesh flood : चेन्नई-विजयवाड़ा की 17 ट्रेनें रद्द, कई नेशनल हाईवे भी डूबे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत