एक बार फिर मंडराया Coronavirus का खतरा, इन राज्यों में मिले नए केस

Published : May 23, 2025, 03:15 PM IST
Coronavirus

सार

Corona Cases In India: भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी नए केस दर्ज किए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Corona Cases In India: भारत में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और ओडिशा के बाद अब गुजरात में भी संक्रमण के कई नए केस सामने आए हैं। अहमदाबाद में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं, जिनमें जेएन.1 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन का ही एक प्रकार है जो पहली बार अगस्त 2023 में पाया गया था। सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

धीरे-धीर बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं बताई है। गुजरात की अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने कहा कि फिलहाल हालात चिंताजनक नहीं हैं, क्योंकि ज्यादातर मरीज घर पर ही बिना अस्पताल भर्ती हुए ठीक हो रहे हैं।

गुजरात में 15 नए केस आए सामने

गुजरात में 15 नए केस सामने आए हैं और इनमें जेएन.1 वैरिएंट पाया गया है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक प्रकार है। केरल में सबसे ज्यादा 182 नए केस मिले हैं, जिसकी जानकारी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दी है।

यह भी पढ़ें: Adani Group नॉर्थ ईस्ट में 50,000 करोड़ का करेगा निवेश, ग्रीन एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में होगा विकास

कुल संक्रमितों की संख्या हुई 132

महाराष्ट्र में 26 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 132 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली में 5 नए केस, गुरुग्राम में 2 मरीज और हरियाणा में कुल 4 नए संक्रमित पाए गए हैं। ओडिशा में भी कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है, लेकिन मरीज की स्थिति स्थिर बताई गई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे