कांग्रेस को कोरोना का डर नहीं: प्रतिबंधों के बावजूद किया विरोध प्रदर्शन, पदयात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम

मंगलवार को रामनगर क्षेत्र में इस पद यात्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार औऱ राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया भी शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2022 9:41 AM IST / Updated: Jan 11 2022, 04:16 PM IST

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही हैं। कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादातर राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई है। लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस को कोरोना का डर नहीं है। कर्नाटक सरकार के कोविड-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना को लागू करने की मांग को लेकर 10 दिनों की ‘पदयात्रा’ शुरू की है।

 

Latest Videos

मंगलवार को रामनगर क्षेत्र में इस पद यात्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार औऱ राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया भी शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी। राज्य सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने अपनी पदयात्रा जारी रखी। बता दें कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए वीकेंड और नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के खिलाफ उनकी 'मेकेदातु पदयात्रा' के दौरान कोविड ​​-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए एक और मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शिवकुमार और सांसद डीके सुरेश सहित लगभग 41 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

विरोध प्रदर्शन के दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि कोरोना जैसा कुछ नहीं है। बीजेपी के लोग विपक्ष को चुप करवाने के लिए इसके डर का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक में अभी एक पेयजल परियोजना को लेकर विवाद चल रहा है। उसी वजह से कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता कोरोना काल में भी सड़क पर आ गए हैं। 

यह भी पढ़ें
मोदी ने की वीर बाल दिवस की घोषणा, हरनाम सिंह खालसा बोले - पहली बार किसी सरकार ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी

  Covid 19 Live Updates : दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस बंद, घर से काम करेंगे कर्मचारी, कई पाबंदियां लागू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन