देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- राज्यों के पास पर्याप्त टीके

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,59,895 जांच की गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 2:09 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज 80 करोड़ (80,43,72,331 के पार पहुंच गया है। इस उपलब्धि को 79,15,457 टीकाकरण सत्रों के जरिये हासिल किया गया है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 84 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

इसे भी पढे़ं- PM Modi को मिले नीरज चोपड़ा की जेवलिन, राममंदिर-रूद्राक्ष सेंटर का मॉडल आपका हो सकता, करना होगा यह काम

Latest Videos

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,59,895 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 55.23 करोड़ (55,23,40,168) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 2.04 प्रतिशत है जो पिछले 86 दिनों से लगातार 3% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.97 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 20 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 103 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें- कैप्टन के धुर विरोधी चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम, राज्य में पहली बार दलित नेता बना मुख्यमंत्री

 
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और अन्य माध्यमों से टीके की 78.58 करोड़ से अधिक (78,58,15,125) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही 1.16 करोड़ (1,16,11,210) से अधिक टीके भेजे जाने के लिए तैयार हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 5.16 करोड़ से अधिक (5,16,98,785) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।