दिल्ली के लोगों को कोविड प्रतिबंधों में राहत, स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, निजी दफ्तरों में 100% स्टाफ काम कर सकेगा

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी (DDMA) की बैठक में आज स्कूल-कॉलेज , निजी दफ्तरों, कोचिंग संस्थानों समेत आम लोगों को पाबंदियों में राहत दी गई। यहां कोरोना के केस अब कम हो रहे हैं। इसी के चलते पिछले हफ्ते भी दुकानों को लेकर ऑड-इवन फॉर्मूला खत्म कर दिया गया था। वीकेंड कर्फ्यू में भी राहत दी गई थी। जानें आज की बैठक में क्या फैसले हुए। 

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते राजधानी दिल्ली में कोरोना पाबंदियों (covid 19 restriction) से छूट की शुरुआत की गई थी। शुक्रवार को एक बार फिर यहां के लोगों के लिए पाबंदियों में राहत और बढ़ाई गई है। शुक्रवार को हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में दिल्ली के स्कूल - कालेज, कोचिंग संस्थान और जिम फिर से खोलने का फैसला किया गया। नाइट कर्फ्यू में भी एक घंटे की ढील बढ़ाई गई है। पिछले हफ्ते हुए बैठक में वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया था। इसके साथ ही बार-रेस्त्रां और सिनेमाघरों को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला लिया गया था।  

9वीं से 12वीं तक के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे
बैठक में फैसला लिया गया कि कक्षा 9वीं-12वीं तक के स्कूल 7 फरवरी से फिर से खोले जाएंगे। जो शिक्षक वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं, उन्हें ही स्कूल जाने की अनुमति होगी। कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान भी SOP का पालन करते हुए खोले जाएंगे। इसके अलावा निजी दफ्तरों में पहले 50 प्रतिशत लोगों को बुलाने की छूट थी। उसे आज से खत्म कर दिया गया है। यानी अब कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम की जगह ऑफिस से काम कर सकेंगे।  

Latest Videos

कार में अकेले हैं तो मास्क से छूट 
दिल्ली में कारों में मास्क पहनने का मुद्दा कोरोना की पहली लहर से ही विवादों में है। कोर्ट तक मामला पहुंच चुका है। इस मामले को लेकर अब दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने राहत भरा फैसला लिया है। इसके तहत कार में यदि आप अकेले हैं तो मास्क पहनने से छूट रहेगी।  

5 प्रतिशत से नीचे आ चुकी है संक्रमण की दर
दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.3 प्रतिशत पर आ गया है। यह एक समय 20 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 10 प्रतिशत से नीचे पॉजिटीविटी रेट आने के बाद पाबंदियों में राहत दी जाएगी। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 2,668 नए मामले आए। इसके एक दिन पहले कोरोना के 3,028 मामले आए थे। यानी नए मरीज लगातार कम हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें
Fake News:फरवरी के अंत तक कोरोना वैक्सीन के 50 लाख डोज बेकार हो जाएंगे; ऐसे होती है मॉनिटरिंग
Corona Virus: WHO की चीफ साइंटिस्ट ने नेचुरल इन्फेक्शन से हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने को बताया 'मूर्ख विचार'

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts