कोरोना की तीसरी लहर में ब्रेन स्ट्रोक का नया खतरा, पटना के IGIMS समेत कई अस्पतालों में इस तरह के मामले आए

IGIMS के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में जिस तरह से ब्रेन स्ट्रोक के मामले आ रहे हैं , यह शोध का विषय है। 2021 में भी कोविड था, लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के ऐसे मामले नहीं आए थे। इस बार 15 दिनों में ब्रेन स्ट्रोक के 42 मामले आए हैं, जिसमें 30 में कोरोना का साइड इफेक्ट दिख रहा है।

पटना। कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus third wave) में गंभीर लक्षण भले सामने नहीं आ रहे हों, लेकिन यह और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) ने कहा है कि तीसरी लहर में ब्रेन स्ट्रोक बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। इस संक्रमण के बाद दिमाग की नस कमजोर होकर फट रही हैं, जिससे मरीजों की हालत बिगड़ रही है। बिहार के अस्पतालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। यह शोध का विषय है।

IGIMS के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में कोविड के बाद ब्रेन स्ट्रोक का खतरा सामने नहीं आया था। लेकिन तीसरी लहर में ब्रेन स्ट्रोक के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को एक ही दिन ब्रेन स्ट्रोक के 8 नए मामले आए, जबकि 35 मरीज हाल में ही भर्ती हुए हैं। यहां 15 दिनों के अंदर 42 से अधिक ऐसे मरीज मिले हैं, जो कोविड के बाद ब्रेन स्ट्रोक झेल रहे हैं। 

Latest Videos

पोस्ट कोविड में ब्रेन स्ट्रोक शोध का विषय
IGIMS के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में जिस तरह से ब्रेन स्ट्रोक के मामले आ रहे हैं , यह शोध का विषय है। 2021 में भी कोविड था, लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के ऐसे मामले नहीं आए थे। इस बार 15 दिनों में ब्रेन स्ट्रोक के 42 मामले आए हैं, जिसमें 30 में कोरोना का साइड इफेक्ट दिख रहा है। बाकी 12 मरीजों को कोरोना नहीं था, ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें बिना लक्षण वाला संक्रमण रहा हो। पटना AIIMS के डॉ. संजीव कुमार का कहना है कि कोरोना का संक्रमण भी भारी पड़ा है। यहां भी ब्रेन स्ट्रोक से शुक्रवार को एक मरीज की मौत हुई। 

क्यों हो रहा ब्रेन स्ट्रोक?
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद दिमाग की कमजोर नसों पर रक्त का दबाव बढ़ने से वह फट जा रही हैं। मौसम में लगातार बदलाव भी इसकी वजह है। ब्लड प्रेशर और शुगर की मॉनिटरिंग में कमी के साथ दवा में लापरवाही भी खतरा बढ़ा रही है। कोरोना के संक्रमण के बाद लोग लापरवाही कर रहे हैं, जिससे खतरा बढ़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि शुगर, ब्लड प्रेशर की मॉनिटरिंग व एक्सरसाइज से कोरोना के साइड इफेक्ट को कम किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें
देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी: बीते दिन मिले 2.34 लाख नए केस; 75% वयस्क आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज
भारत में कोरोना केस में गिरावट के बीच WHO ने चेताया, कहा-खतरा अभी टला नहीं, स्थिति के मुताबिक किए जाएं उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य