Covid 19 Review Meeting : कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) कोरोना वायरस (Coronavirus) की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। गौरतलब है कि संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कोविड-19 महामारी के प्रकोप में आ गया है। रविवार को पिछले 24 घंटे में देशभर से करीब 1.60 लाख नए कोरोना केस मिले हैं।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) कोरोना वायरस (Coronavirus) की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। पिछले 13 दिनों से देश में जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं उससे जल्द ही देश में तीसरी लहर के पीक पर होने की बात कही जा रही है। शनिवार को संसद के 400 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सुप्रीम कोर्ट तक महामारी के कदम पहुंच चुके हैं। रविवार को पिछले 24 घंटे में देशभर से करीब 1.60 लाख नए कोरोना केस मिले हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए मीटिंग बुला ली है। बताया जाता है कि इस बैठक में अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री कोरोना के प्रबंधन को लेकर चर्चा की।
इस समीक्षा बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, ICMR के डीजी समेत कई अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 22 दिसंबर और 26 नवंबर को कोरोना के हालात की समीक्षा कर चुके हैं। दोनों ही बैठकों में उन्होंने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट वाले तीनों मंत्रों परजोर दिया था।
उधर, मोदी की बैठक के बीच देश में लॉकडाउन की चर्चा हो रही है। हालांकि डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr Soumya Swaminathan) का दावा है कि टीके अभी भी प्रभावी हैं। भले ही कई देशों में ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन इसकी गंभीरता अभी नए स्तर पर नहीं है। उनके मुताबिक, कोरोना संक्रमण और इसके अलग-अलग वेरिएंट्स को लेकर अब दुनिया में समझ पैदा हो गई है। वैज्ञानिकों को पता है कि इस बीमारी का सामना कैसे करना है। लोग भी जागरूक हुए हैं। इस कारण लॉकडाउन नहीं लगना चाहिए। सरकार के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें वे कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर जानकारी लेंगे और प्रतिबंधों पर भी बातचीत करेंगे।
महाराष्ट्र में बदलीं पाबंदियां
महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना पाबंदियों में कई नए बदलाव किए हैं। रविवार को जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार मुताबिक ब्यूटी सैलून को बाल काटने वाले सैलून के साथ जोड़ा जाएगा और 50% क्षमता के साथ खुला रहने दिया जाएगा। जिम 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। केवल फुली वैक्सीनेटेड लोगों को ही इन सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति होगी। शनिवार को इन्हें बंद रखने का आदेश दिया गया था। नई गाइडलाइंस कल से लागू होंगी।
खबर अपडेट हो रही है...