Covid 19 Update : एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, केंद्र ने राज्यों से कहा - तत्काल लें एक्शन

देश में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के 263 मरीज दिल्ली में हैं।  252 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। बेंगलुरु और अहमदाबाद में भी मरीज बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 10:41 AM IST

नई दिल्ली। देश में अभी तक ओमीक्रोन (Omicron) के 961 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में सर्वाधिक 263 मामले हैं। गुरुवार को मरीजों की संख्या 9 हजार से बढ़कर 13 हजार से अधिक हो गई। इससे चिंतित केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र  लिखकर तत्काल उचित फैसला लेने को कहा है। केंद्र ने दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों से कहा है कि मृत्यु दर कम करने को लेकर अभी से जरूरी कदम उठाएं।

दूसरे प्रदेशों में भी लागू हो सकता है दिल्ली मॉडल
हालांकि, दिल्ली ने दो दिन पहले ही यलो अलर्ट लागू कर कुछ पाबंदियां लगाई हैं, इसके बावजूद बुधवार को ही वहां नए मामले 85 फीसदी तक बढ़ गए थे। ऐसे में यहां कुछ और पाबंदियां लागू हो सकती हैं। उधर, दिल्ली में लागू मॉडल को पूरे देश में लाने पर भी विचार किया जा रहा है। दिल्ली और मुंबई के अनावा गुड़गांव, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद सहित कई शहरों में भी कोरोना के नए मरीज काफी तेजी से बढ़े हैं। बुधवार को केरल में भी 2800 से ज्यादा नए मरीज सामने आए थे, जबकि महाराष्ट्र में 2150 नए कोविड मरीज मिले थे। इसके बाद से इन राज्यों में हड़कंप है।

सबसे ज्यादा संक्रमित दिल्ली में 
देश में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के 263 मरीज फिलहाल दिल्ली में हैं। वहीं, 252 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। देश में अब तक ओमीक्रोन के कुल 974 मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को देश में 180 नए ओमीक्रोन के केस मिले थे। यह एक दिन में ओमीक्रोन के नए मामलों की सबसे ज्यादा संख्या थी। 

अब तक देश में 4.80 लाख मौतें
कोरोनावायरस की शुरुआत से अब तक देश में 4,80,860 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 1,41,496, केरल में 47,277, कर्नाटक में 38,324, तमिलनाडु में 36,758, दिल्ली में 25,107, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,745 लोग इस महामारी का शिकार हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। 

यह भी पढ़ें
Covid 19 प्रोटोकॉल्स को तोड़ने वालों के लिए ऐसी सजा जिसे जीवन भर नहीं भूला पाएगा कोई
भारत में अब तक 8 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, इनके बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है...

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography