देश में अब तक 2.8 Cr. लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन, सिर्फ 12 मार्च को 20 लाख से ज्यादा को लगा टीका

Published : Mar 13, 2021, 11:03 AM ISTUpdated : Mar 13, 2021, 11:48 AM IST
देश में अब तक 2.8 Cr. लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन,  सिर्फ 12 मार्च को 20 लाख से ज्यादा को लगा टीका

सार

भारत में देश व्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। 12 मार्च यानी शुक्रवार को 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। देशभर में अब तक 2.80 करोड़ लोग वैक्सीनेशन की डोज ले चुके हैं।

नई दिल्ली. भारत में देश व्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। 12 मार्च यानी शुक्रवार को 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। देशभर में अब तक 2.80 करोड़ लोग वैक्सीनेशन की डोज ले चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार- शुक्रवार को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया, जबकि देशभर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2.82 करोड़ हो चुका है। देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई और तेज हो गई है। 

कोविड-19 की रिकवरी रेट 96.82 प्रतिशत

कोविड-19 के बढ़ते वैक्सीनेशन को देखा जाए तो इससे साफ तौर से जाहिर है कि देश में कोरोना-19 की रिकवरी रेट सभी देशों से सबसे ज्यादा 96.82 प्रतिशत हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 24 घंटों में 19 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कहा गया कि एक करोड़ नौ लाख से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए सामने

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 24 घंटे में 24,882 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि इससे 24 घंटे में 140 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक देश में 1.58 लाख लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का कहना है कि अब तक देशभर में 22 करोड़ 58 लाख कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: फिर से लौटा कोरोना का कहर, महाराष्ट्र के इन जिलों में इतने दिन के लिए लगा संपूर्ण लॉकडाउन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?