देश में अब तक 2.8 Cr. लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन, सिर्फ 12 मार्च को 20 लाख से ज्यादा को लगा टीका

भारत में देश व्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। 12 मार्च यानी शुक्रवार को 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। देशभर में अब तक 2.80 करोड़ लोग वैक्सीनेशन की डोज ले चुके हैं।

नई दिल्ली. भारत में देश व्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। 12 मार्च यानी शुक्रवार को 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। देशभर में अब तक 2.80 करोड़ लोग वैक्सीनेशन की डोज ले चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार- शुक्रवार को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया, जबकि देशभर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2.82 करोड़ हो चुका है। देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई और तेज हो गई है। 

कोविड-19 की रिकवरी रेट 96.82 प्रतिशत

Latest Videos

कोविड-19 के बढ़ते वैक्सीनेशन को देखा जाए तो इससे साफ तौर से जाहिर है कि देश में कोरोना-19 की रिकवरी रेट सभी देशों से सबसे ज्यादा 96.82 प्रतिशत हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 24 घंटों में 19 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कहा गया कि एक करोड़ नौ लाख से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए सामने

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 24 घंटे में 24,882 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि इससे 24 घंटे में 140 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक देश में 1.58 लाख लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का कहना है कि अब तक देशभर में 22 करोड़ 58 लाख कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: फिर से लौटा कोरोना का कहर, महाराष्ट्र के इन जिलों में इतने दिन के लिए लगा संपूर्ण लॉकडाउन

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान