देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना केस: संक्रमण में तेजी के बाद केंद्र ने 6 राज्यों को किया आगाह, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

केंद्र सरकार के पत्र में कहा गया है कि राज्यों को कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उनको नियंत्रण पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही कोरोना को देखते हुए टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर जोर देना चाहिए।

Covid cases surge in India: कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को आगाह करने के साथ एहतियात बरतने की सलाह दी है। केंद्र सरकार के पत्र में कहा गया है कि राज्यों को कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उनको नियंत्रण पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही कोरोना को देखते हुए टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर जोर देना चाहिए।

इन राज्यों में बढ़े कोरोना के केस...

Latest Videos

केंद्र सरकार ने छह राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई है। केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने, केस पाए जाने पर बेहतर ट्रीटमेंट, संक्रमित लोगों से जुड़े लोगों की ट्रैकिंग और सबके वैक्सीनेशन पर अधिक से अधिक ध्यान देने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे कुछ राज्य हैं जो अधिक संख्या में मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे राज्यों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी और अधिक गंभीरता से टेस्टिंग कराना होगा।

चार महीना बाद एक ही दिन में 700 से अधिक पॉजिटिव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह अपडेट आंकड़ा जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार चार महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक केस सामने आए हैं। गुरुवार की सुबह के आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 700 से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। अब देश में कोविड एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,623 हो गई है। देश ने पिछले साल 12 नवंबर को 734 मामले दर्ज किए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,57,297 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.64 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें…

अपराधियों के लिए रो रहे हैं लेकिन 11 साल की गर्भवती लड़कियों को कौन देगा इंसाफ...असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बाल विवाह पर पेश किया आंकड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी