Covid Update: 24 घंटे में मिले 32 हजार नए रोगी, महाराष्ट्र और बंगाल ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार ने एक बार फिर लोगों को खौफजदा कर दिया है। एक दिन में महाराष्ट्र में 11877 और पश्चिम बंगाल में 6153 संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ गई है। वहीं, दिल्ली में 3194, केरल में 2802, तमिलनाडु में 1594, कर्नाटक में 1187 और गुजरात में 968 नए संक्रमित मिले हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 9:02 PM IST / Updated: Jan 03 2022, 02:35 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार ने एक बार फिर लोगों को खौफजदा कर दिया है। रविवार को 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 32 हजार से अधिक नए रोगी मिले हैं। एक दिन में महाराष्ट्र में 11877 और पश्चिम बंगाल में 6153 संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ गई है। वहीं, दिल्ली में 3194, केरल में 2802, तमिलनाडु में 1594, कर्नाटक में 1187 और गुजरात में 968 नए संक्रमित मिले हैं।

हरियाणा के 577, उत्तर प्रदेश के 552, ओडिशा के 424, गोवा के 388, राजस्थान के 355, बिहार के 352, छत्तीसगढ़ के 290, तेलंगाना के 274, उत्तराखंड के 259, जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश के 165, असम के 156, मध्य प्रदेश के 151, चंडीगढ़ के 96, हिमाचल प्रदेश के 76, पुडुचेरी के 27, मणिपुर के 16, अंडमान निकोबार के 10, मेघालय के 8, सिक्किम के 7 और नगालैंड के 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। 

Latest Videos

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद सिंहदेव ने एहतियातन सरगुजा के अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए। वे रविवार दोपहर बाद रायपुर लौट आए। यहां उनकी कोरोना की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन RTPCR जांच की देर रात मिली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वह होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। 

बिहार में NMCH के 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
बिहार की राजधानी पटना के NMCH के 84 डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। NMCH से 194 लोगों का सैंपल लिया गया था। जिन डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे ड्यूटी पर थे और मेडिकल स्टॉफ के साथ-साथ मरीजों के भी संपर्क में थे।

दिल्ली और मुंबई में नए मामलों ने बढ़ाई चिंता
दिल्ली में रविवार को पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.59% पर पहुंच गई है। यहां बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,194 केस दर्ज किए गए हैं। शनिवार को यहां कोरोना के 2,716 केस दर्ज हुए थे। दिल्ली में वायरस के 8,397 एक्टिव केस हैं। रविवार को महाराष्ट्र में 11,877 नए कोरोना केस भी दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 8036 मामले अकेले मुंबई के हैं। शनिवार को यहां 6347 पॉजिटिव केस मिले थे। मुंबई में नए मामलों में 27% की बढ़त हुई है।

 

ये भी पढ़ें

COVID-19 Vaccination: आज से शुरू होगा 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण, 7.9 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन

देश में Omicron संक्रमण बेतहाशा बढ़ रहा, दिल्ली Red Alert की ओर, SC अब सिर्फ करेगा Virtual सुनवाई

Covid Update : पहले के मुकाबले 4 गुना तक बढ़ रहे दैनिक मामले, संक्रमण की चेन तोड़ने कड़े प्रतिबंध लगाएं राज्य

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन