कोवीशील्ड वैक्सीन के लिए अब 600 रु. नहीं बल्कि देने होंगे सिर्फ 225 रु. : अदार पूनावाला

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोवीशील्ड (Covishield) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एहतियाती खुराक की कीमत 600 रुपए से घटाकर 225 रुपए कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 11:23 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 06:24 PM IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक (Precaution Dose) लगाने का फैसला किया है। रविवार से इसकी शुरुआत होगी। यह डोज मुफ्त नहीं मिलेगा। इसे लेने के लिए लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर जाना होगा। 

कोरोना का टीका कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को कहा गया था कि उनके टीका की एक डोज की कीमत 600 रुपए होगी। शनिवार को कंपनी ने जानकारी दी कि अब लोगों को टीका के लिए 600 रुपए के बदले 225 रुपए देना होगा। 

Latest Videos

अदार पूनावाला ने की घोषणा
सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद, SII ने निजी अस्पतालों के लिए COVISHIELD वैक्सीन की कीमत 600 रुपए से 225 रुपए प्रति खुराक को संशोधित करने का निर्णय लिया है। हम सभी 18+ के लिए एहतियाती खुराक खोलने के केंद्र के इस फैसले की एक बार फिर सराहना करते हैं।


 

 

 

कोवैक्सिन के लिए भी देंगे होंगे 225 रुपए
दूसरी ओर भारत बायोटेक के सह-संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने एक ट्वीट में कहा कि हम सभी वयस्कों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध कराने के निर्णय का स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार के परामर्श से हमने निजी अस्पतालों के लिए COVAXIN की कीमत 1,200 रुपए से घटाकर 225 रुपए प्रति खुराक करने का निर्णय लिया है।

 

 

यह भी पढ़ें-  पानी में छिपी पनडुब्बियों का शिकार करता है यह अमेरिकी हेलीकॉप्टर, जल्द बढ़ाएगा भारतीय नौसेना की ताकत

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts