CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Published : Sep 12, 2025, 10:35 AM ISTUpdated : Sep 12, 2025, 10:48 AM IST
CP Radhakrishnan

सार

CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाई।

CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की थी। उन्होंने 152 वोटों से अपनी जीत दर्ज की। 
 


राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति

बता दें कि यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने के बाद हुआ था। चुनाव में कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया था। राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार थे और अब वे देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: Vice President Election: राधाकृष्णन क्यों रखा उपराष्ट्रपति का नाम, मां ने सुनाई कहानी

झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल बने थे

सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में हुआ और 17 साल की उम्र से ही वे आरएसएस से जुड़ गए थे । उनके राजनीतिक करियर 1998 में शुरू हुई थी जब वे कोयंबटूर से बीजेपी सांसद चुने गए। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान वे लगातार दो बार लोकसभा पहुंचे। बाद में वे तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे। राधाकृष्णन 2016 से 2020 तक कोयर बोर्ड के चेयरमैन रहे और कई बार लोकसभा चुनाव भी लड़े। 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया, जहां उन्होंने आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण पर काम किया। इसके बाद 2024 में वे महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल बने। सहयोगी स्वभाव और विपक्ष से भी अच्छे संबंधों के लिए वे जाने जाते हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड