
नई दिल्ली. मुंबई से दिल्ली के लिए आ रहे स्पाइस जेट के विमान में बैठे यात्री उस समय चौंक गए जब विमान की एक खिड़की का कांच टूटा दिखाई दिया। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि स्पाइस जेट ने इसे तत्काल बदलने के बजाए इस पर सैलो टेप लगा कर काम चलाया। स्पाइलस जेट के इस रवैये को एक यात्री ने अपने ट्विटर हैंडल फोटो पोस्ट किया है। बताया जा रहा है कि पांच नवंबर को फ्लाइट संख्या एसजी 8152 (वीटी एसवाईजी) स्पाइसजेट का यह विमान मुंबई से दिल्ली लैंड किया था।
यात्री ने स्पाइसजेट से पूछा सवाल
स्पाइसजेट के इस हरकत को सामने लाने वाले यात्री का नाम हरिहरन शंकरन है। शंकरन के पोस्ट पर कंपनी ने एक सामान्य जवाब दिया कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है। इसके बाद शंकरन ने सवाल किया कि यदि वहां पर सैलोटेप लगाया गया है तो इससे यह साफ है कि किसी न किसी को इस टूटी खिड़की के बारे में जानकारी थी। तो क्यों इसे सही नहीं किया गया।
स्पाइसजेट ने दी यह सफाई
मामले को बढ़ता देख स्पाइस जेट ने इस बारे में एक ट्वीट कर सफाई दी। कंपनी ने लिखा कि कांच पर जो दरार थी वो अंदर की तरफ थी। इस ग्लास का इस्तेमाल बाहरी कांच का नुकसान न हो इसलिए किया जाता है। इसके चलते कोई भी तकनीकी समस्या नहीं आती है। समस्या को उसी दिन सही कर दिया गया।
कांच टूटता तो बड़ी समस्या होती
यदि हवाई यात्रा के दौरान विमान का कांच टूट जाता है तो बड़ी समस्या हो सकती है। ऐसे में विमान के अंदर मौजूद दबाव खत्म हो जाएगा और बाहरी हवा तेजी से अंदर आएगी। जिसके कारण विमान के अंदर का तापमान तेजी से गिरेगा और विमान में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। अधिक ऊंचाई होने पर विमान को काफी नुकसान भी हो सकता है और यह हादसे का कारण बन सकता है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.