ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर राख, कांच तोड़कर बचाई जान, BCCI ने बताया- खिलाड़ी को कहां-कहां आई चोट

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेलकर घर लौट रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार  रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप एक मोड़ृ पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। हालांकि ऋषभ पंत को कई गंभीर चोटें पहुंची हैं।

रूड़की(Roorkee).बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेलकर घर लौट रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार  रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप एक मोड़ पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। हालांकि ऋषभ पंत को कई गंभीर चोटें पहुंची हैं। उन्हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में एडमिट कराया गया है। वे दिल्ली से रूड़की तक खुद कार चलाकर घर आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर एक कार्यक्रम में कोलकाता में मौजूद उत्तराखंड के सीएम ने कहा- क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया। उन्हे आगे के इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

pic.twitter.com/mK8QbD2EIq

Latest Videos

हादसे की सूचना मिलने पर खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। ऋषभ पंत को कार के सेफ्टी फीचर्स ने बचा लिया। हालांकि, जाहिर तौर पर उनका घुटना टूट गया है, इसका मतलब है कि वह कम से कम एक साल तक एक्शन से बाहर रहेंगे और फिर वापसी संभव होगी। हालांकि एमआरआई के नतीजे अभी आने बाकी हैं। एसपी ग्रामीण स्वपन किशोर ने कहा-क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ।


ऋषभ पंत 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 क्रिकेट टीम में सिलेक्ट न हो पाने के बाद दिल्ली से अपने घर ढंडेरा रूड़की लौट रहे थे। हादसा शुक्रवार सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ। मंगलौर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल के अनुसार, पंत अपनी गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे। नारसन के पास उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। गनीमत रही कि पंत गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे। 


भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें चोट लगने के कारण इलाज किया गया था।

ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर धक्के से चोट लगी है। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनकी चोटों की सीमा का पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा।

BCCI ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है। बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।

इमरजेंसी यूनिट में पंत का इलाज करने वाले डॉ. सुशील नागर ने कहा कि कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई हैं। उन्होंने पंत को टांके नहीं लगाए थे, बल्कि मैक्स अस्पताल के लिए रेफर किया था। वहां प्लास्टिक सर्जन चेकअप करके आगे का इलाज करेंगे। बताया जाता है कि पंत घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे।

पंत अपनी कार नंबर DL 10 CN 1717 को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। झपकी के बाद उनकी मर्सिडीज बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटनास्थल उनके घर से 10 किलोमीटर दूर है। कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे बताई जाती है। कार करीब 200 मीटर तक घिसटते चली गई थी।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पंत की कार में 3-4 लाख रुपए कैश था। लोग उनकी जान बचाने के बजाय रुपए लूटकर भाग निकले।


इससे पहले पंत को ODI या T20I टीम में शामिल नहीं किया गया था। BCCI मीडिया विज्ञप्ति में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि वह चोटिल थे, उन्हें आराम दिया गया था या बाहर कर दिया गया था। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए लौटने से पहले बांग्लादेश में एकदिवसीय मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

पुलिस ने कहा कि पंत मामूली झुलसे हैं, लेकिन उसकी हालत गंभीर नहीं है। 25 वर्षीय पंत ने कहा कि गाड़ी चलाते समय झपकी आने के कारण वह कार से नियंत्रण खो बैठे थे। हादसे के वक्त ऋषभ पंत कार में अकेले थे। वे खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे।

बता दें कि पंत ने टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री की थी। एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था। वे धोनी जैसी चपलता के साथ विकेट के पीछे खड़े होकर कमाल कर देते थे। लेकिन यह साल उनके करियर के लिए निराशाजनक रहा। वे बांग्लादेश दौरे पर लिमिटेड ओवरों की सीरीज से हट गए थे। अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने से उनके करियर पर सवाल उठने लगे हैं। साल 2023 के अंत में होने जा रहे विश्व कप में उनके सिलेक्शन को लेकर भी संशय है।

यह भी पढ़ें
वायरल हुई पेले की ये तस्वीर, 2020 में माराडोना के निधन पर किया था tweet-उम्मीद है कि हम स्वर्ग में एक खेलेंगे
रोहित-रितिका की रोमांटिक जोड़ी पहुंची मालदीव, ये PHOTOS देखकर आपको प्यार का अंदाजा हो जाएगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!