ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले CRPF जवान के परिजनों को मिलेगा 30 लाख, अन्य मामलों में अनुग्रह राशि हुई 20 लाख

ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है। अन्य सभी मामलों के लिए अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है।

नई दिल्ली। ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है। सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने गुरुवार को यह घोषणा की।

कुलदीप सिंह ने कहा कि जोखिम कोष से वित्तीय सहायता के तहत कार्रवाई के दौरान शहीद हुए कर्मियों के लिए अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है। अन्य सभी मामलों के लिए अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है।

Latest Videos

जम्मू-कश्मीर में घटी पथराव की घटनाएं
कुलदीप सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पथराव की घटनाओं में कमी आई है। केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि स्थिति हाथ से बाहर हो गई है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पथराव की घटनाएं लगभग शून्य हैं। विदेशी आतंकवादियों की घुसपैठ और हमलों में कमी आई है। 

पांच राज्यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा) में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों पर सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कहा कि उस समय बल द्वारा 41 वीआईपी को सुरक्षा दी गई थी। चुनाव के बाद 27 सुरक्षा प्राप्त लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है। 

यह भी पढ़ें- थोड़ी देर में ऐतिहासिक फैसला लेंगे भगवंत मान, कहा- पंजाब की जनता के हित में बहुत बड़ा निर्णय लेने जा रहा हूं

मानसिक तनाव दूर करने के लिए लगेगा चौपाल
सीआरपीएफ के जवानों की आत्महत्या को गंभीरता से लेते हुए सिंह ने कहा कि मानसिक तनाव का मुकाबला करने के लिए कार्यशाला 'चौपाल' का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2022 में अब तक 10 कर्मियों की आत्महत्या से मौत हो चुकी है। हम मानसिक तनाव को दूर करने के लिए विभिन्न कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कर्मचारी अपनी समस्याओं को साझा करेंगे। हम कर्मचारियों की परेशानियों का हल करने का प्रयास करेंगे। अगर हम कर्मचारी की परेशानियों का हल करने में असमर्थ होते हैं तो इसके लिए पेशेवरों की मदद ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- The Kashmir Files: आमिर खान की PK और बंगाल हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर आक्रोश, पढ़िए कुछ कमेंट्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद