Coal Scam : कोर्ट में नहीं चला बंगाल वाला बहाना, ईडी ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को किया तलब

Published : Mar 17, 2022, 12:49 PM ISTUpdated : Mar 17, 2022, 12:50 PM IST
Coal Scam : कोर्ट में नहीं चला बंगाल वाला बहाना, ईडी ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को किया तलब

सार

Ed summons Abhishek banarjee : सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में मामला दर्ज किया था। आरोप है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में जहां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानें चलाती है, वहां संचालित एक रैकेट द्वारा कई वर्षों में अवैध रूप से खनन किया गया कोयला कई हजार करोड़ रुपए में का ब्लैक मार्केट में बेचा गया है। 

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek banarjee) और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी (Rujira banarjee) को अगले हफ्ते यहां दिल्ली में एक कोयला घोटाले (Coal scam) के सिलसिले में फिर से तलब किया है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने अभिषेक को 21 मार्च को मामले की जांच कर रही टीम के सामने पेश होने को कहा है, जबकि उनकी पत्नी को 22 मार्च को तलब किया गया है। अभिषेक को पहले भी ईडी ने मामले के सिलसिले में तलब किया था और वह दिल्ली में जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। 

कोर्ट ने राहत देने से किया इंकार 
अभिषेक और उनकी पत्नी ने पिछले साल सितंबर में एजेंसी द्वारा जारी समन के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi high court) का रुख किया था, जिसे 11 मार्च को खारिज कर दिया गया था। 11 मार्च को जस्टिस रजनीश भटनागर की पीठ ने अभिषेक और उनकी पत्नी को राहत देने से इंकार कर दिया था। अभिषेक और उनकी पत्नी ने इस आधार पर राहत मांगी थी कि वे बंगाल के निवासी हैं।  

पिछले साल 8 घंटे तक हुई थी पूछताछ 
धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) मामले में ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ईडी का अधिकार क्षेत्र किसी विशेष क्षेत्र या पुलिस स्टेशन तक सीमित नहीं है। कोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने अभिषेक और उनकी पत्नी को समन जारी किया है। कोयला घोटाले के सिलसिले में पिछले साल 6 सितंबर को अभिषेक से 8 घंटे तक दिल्ली में पूछताछ की गई थी। 

यह भी पढ़ें कांग्रेस का ट्वीट- भाजपा ने लोकतंत्र हैक किया, लोग बोले- अपनी पार्टी देखें, जिसे गांधी परिवार ने हैक कर रखा है

करोड़ों का अवैध कोयला ब्लैक मार्केट में बेचा गया 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोयला तस्करी मामले में जांच शुरू की और ईडी ने इसके समानांतर जांच शुरू कर दी। सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में मामला दर्ज किया था। आरोप है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में जहां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानें चलाती है, वहां संचालित एक रैकेट द्वारा कई वर्षों में अवैध रूप से खनन किया गया कोयला कई हजार करोड़ रुपए में का ब्लैक मार्केट में बेचा गया है। पिछले साल 21 फरवरी को सीबीआई की एक टीम ने अभिषेक के घर का दौरा किया और कोयला घोटाले में संबंध को लेकर उनकी पत्नी रुजिरा और उनकी भाभी मेनका गंभीर को तलब किया था। रुजिरा से पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने कहा कि वे उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है।  

यह भी पढ़ें  The Kashmir Files: आमिर खान की PK और बंगाल हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर आक्रोश, पढ़िए कुछ कमेंट्स

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में क्यों फिसली सेना की गाड़ी, तस्वीरों में देखें रेस्क्यू ऑपरेशन
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!