नुपुर शर्मा के बयान की आंच से जम्मू हुआ अशांत, भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू, सेना का फ्लैगमार्च

Curfew in Jammu जिले के भद्रवाह शहर में कुछ तत्वों ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेना फ्लैग मार्च करने वाली है।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 9, 2022 5:48 PM IST / Updated: Jun 10 2022, 01:49 AM IST

श्रीनगर। बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए बयान की आंच अब जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) तक पहुंच चुकी है। पैगंबर मुहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद जम्मू के डोडा जिले में एक मस्जिद से इस बयान के खिलाफ सांप्रदायिक बयान जारी किया गया जिससे सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। आलम यह कि यहां सेना को स्थिति संभालना पड़ रहा है। जिले के भद्रवाह शहर (Bhaderwah) में सांप्रदायिक तनाव पैदा होने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेना फ्लैग मार्च करने वाली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि वे स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले कस्बे में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

कथित भड़काऊ भाषण देने के बाद तनाव

Latest Videos

अधिकारियों ने बताया  कि गुरुवार शाम इलाके में एक मस्जिद से कथित भड़काऊ भाषण देने के बाद तनाव फैल गया था। पुलिस ने कथित भड़काऊ भाषणों को लेकर केस दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। शांति सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भड़काऊ भाषण दिए गए थे। भड़काऊ भाषणों के कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

केस दर्ज किया गया लेकिन तनाव बरकरार

एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से) और 506 के तहत भद्रवाह थाने में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:

RS Polls 2022: 11 राज्यों में निर्विरोध जीत चुके 41 प्रत्याशी, 10 जून को 4 राज्यों की 16 सीटों का आएगा रिजल्ट

राज्यसभा का रण: 4 राज्यों में दिग्गजों के शह-मात के खेल में विधायकों की वफादारी का लिटमस टेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev