Good News: देश में वैक्सीनेशन 58.89 करोड़ डोज के पार; रिकवरी रेट 97.68% तक पहुंची

Published : Aug 24, 2021, 12:34 PM IST
Good News: देश में वैक्सीनेशन 58.89 करोड़ डोज के पार; रिकवरी रेट 97.68% तक पहुंची

सार

Corona की तीसरी लहर(third wave) की आशंका के बीच vaccination की स्पीड बढ़ाई जा रही है। अब तक देश में 58.89 करोड़ डोज लगा चुके हैं।

नई दिल्ली.कोरोना संक्रमण(corona infection) के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दे रहा है। देश में देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58.89 करोड़ के पार हो गया है। वहीं, देश में रिकवरी रेट भी 97.68% हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

मंगलवार सुबह तक का आंकड़ा
भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा आज सुबह 8 बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 58.89 करोड़ (58,89,97,805) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 65,03,493 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है। केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़ें-NIDM और नीति आयोग ने किया Alert-अक्टूबर में पीक पर होगी तीसरी लहर, सितंबर में रोज मिल सकते हैं 4 लाख केस

यह है देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 39,486 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,17,20,112 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 97.68 प्रतिशत पर पहुंची गई है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्च्तम स्तर पर है।  पिछले 58 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में 25,467 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने और नए रोगियों की संख्या में कमी ने सक्रिय मामलों को 3,19,551 तक कम कर दिया है जो कि 156 दिनों में सबसे न्यूनतम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। 

यह भी पढ़ें-ये तो होना ही था:दिल्ली में लगे Smog Tower को भारत का पहला बताने पर ट्रोल हुए केजरीवाल; कृपया विश्वास न करें

टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई गई
देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 16,47,526 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 50.93 करोड़ से अधिक (50,93,91,792) जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.90 प्रतिशत से नीचे, पिछले 60 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 1.55 प्रतिशत है। पिछले 29  दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 78 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें-SARS-Cov-2 और टीबी के संबंधों पर रिसर्च: भारतीय वैज्ञानिक ब्रिक्स समूह से मिलकर देंगे कोरोना को मात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में क्यों फिसली सेना की गाड़ी, तस्वीरों में देखें रेस्क्यू ऑपरेशन
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!