तीसरी लहर के alert के बीच भारत में राहत की खबर, नए मामले सिर्फ 30000, केरल में कंट्रोल; US में हालात बिगड़े

Published : Aug 03, 2021, 09:27 AM ISTUpdated : Aug 03, 2021, 09:45 AM IST
तीसरी लहर के alert के बीच भारत में राहत की खबर, नए मामले सिर्फ 30000, केरल में कंट्रोल;  US में हालात बिगड़े

सार

देश में covid 19 की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बीते दिन नए मामलों में गिरावट देखी गई। केरल में भी कम केस आए। देश में पिछले दिन 30000 के आसपास नए मामले आए। रिकवरी भी 39000 हुई।   

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बीते दिन नए मामलों में गिरावट देखी गई। देश में पिछले दिन 30000 के आसपास नए मामले आए। बीते 6 दिन बाद 40000 से कम मामले मिले हैं। रिकवरी भी 39000 हुई। वहीं, एक्टिव केस भी 4 लाख से नीचे यानी 3.98 लाख हो गए।

केरल में रिकवरी बढ़ी, केस कम
पिछले 6 दिन बाद केरल में भी नए मामलों में कमी आई है। यहां बीते दिन 13000 नए मामले मिले। यही नहीं, रिकवरी 15 हजार रही। यहां इस समय 1.65 लाख एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 4800 के करीब नए मामले मिले। यहां रिकवरी 8400 रही। यहां इस समय 75 हजार एक्टिव केस हैं। यहां अच्छी बात यह रही कि मौतें सिर्फ 90 हुईं। हालांकि केरल इस मामले में 118 मौतों के साथ टॉप पर पहुंच गया। देश में बीते दिन 420 लोगों की मौत हुई। 

pic.twitter.com/TxDZSEjj88

देश में कोरोना का हाल
देश में अब तक 3.17 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 3.18 करोड़ ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.25 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,49,295 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,12,94,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 61,09,587 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,85,44,114 हुआ। 

अगस्त के महीने में तीसरी लहर की आशंका
विशेषज्ञों ने इसी महीने या अगस्त तक कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान रोज 1 से 1.50 लाख मामले सामने आने की बात कही जा रही है। हालांकि तीसरी लहर को दूसरी के मुकाबले कमजोर माना जा रहा है। यानी इससे मौतें कम होंगी। अक्टूबर में यह चरम पर हो सकती है। हैदराबाद और कानपुर आईआईटी के प्रोफेसरों के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के हवाला से जारी रिपोर्ट के अनुसार केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण पर काबू नहीं पाया जाना तीसरी लहर का बढ़ाएगा। इस बीच केरल सरकार की मदद के लिए भेजी गई केंद्रीय टीम ने कोविड के मामलों में वृद्धि को कम करने के लिए कल तिरुवनंतपुरम, कन्नूर और कासरगोड जिलों का दौरा किया और क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया।

अमेरिका में फिर बढ़े मामले
अमेरिका में कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल आया है। न्यूज वेबसाइट bnonews.com ने एक tweet किया है। इसमें कहा गया-
4 सप्ताह पहले: 12,271
3 सप्ताह पहले: 23,477
2 सप्ताह पहले: 35,402
1 सप्ताह पहले: 56,008
आज: 86,727

यानी कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें
केरल के बाद अब महाराष्ट्र पहुंचा Zika Virus संक्रमण, पुणे की महिला संक्रमित
जुलाई में 13 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन: राहुल के ट्वीट पर मंत्री बोले- वैक्सीन की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी
Covid 19: केरल सहित 5 राज्यों में 90% के करीब केस, सावन सोमवार पर वाराणसी में उमड़ी भीड़

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?