सार
देश में कोरोना संक्रमण के लगातार 40 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में अधिक मामले मिल रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार पर वाराणसी में काफी भीड़ देखी गई।
नई दिल्ली. देश में कोरोन संक्रमण की दूसरी लहर का असर अभी भी देखा जा रहा है। देश में रोज लगातार 40 हजार के आसपास मामले आ रहे हैं। बीते दिन फिर इतने ही मामले मिले। इस दौरान रिकवरी सिर्फ 36 हजार से अधिक लोगों की हुई। नतीजा एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। इस समय देश में 4.08 लाख एक्टिव मामले हैं। पिछले दिन 428 लोगों की मौत हुई। इस दौरान भी कई जगहों पर कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन की तस्वीरें सामने आई हैं।
केरल सहित 5 राज्यों में 90 प्रतिशत मामले
पांच राज्यों में देश के 90 प्रतिशत के करीब मामले मिल रहे हैं। केरल में बीते दिन 20 नये मामले मिले। इस दौरान 56 लोगों की मौत हुई। यहां इस समय 1.67 लाख एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 6400 के करीब मामले मिले। यहां 157 लोगों की मौत हुई। यहां 78 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। कर्नाटक में 1875 मामले मिले। यहां 24 हजार एक्टिव केस हैं। तमिलनाडु में 1900 के करीब नए मामले मिले। यहां 20 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। आंध्र प्रदेश में 2287 मामले मिले। यहां 21 हजार एक्टिव केस हैं।
भारत में सैम्पलिंग और वैक्सीनेशन
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,28,984 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 46,96,45,494 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हुआ।
पंजाब और उत्तराखंड में खुले स्कूल; सावन सोमवार पर वाराणसी में दिखी भीड़
पंजाब और उत्तराखंड में आज से सभी स्कूल खोल दिए गए। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। आज सावन का दूसरा सोमवार है। पिछले सोमवार को मप्र के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन के चलते इस बार बिना श्रद्धालुओं के भस्म आरती हुई। लेकिन वाराणसी में गंगा नदी में डुबकी लगाने और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2021