Corona Virus:अमेरिका की चेतावनी-वैक्सीन न लगवाने वालों को ठंड में होगी दिक्कत; भारत में 135.99 Cr वैक्सीनेशन

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के तेजी से फैलाव को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति  ने चेतावनी दी है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई हैं, उन्हें सर्दियों में दिक्कत हो सकती है। इस बीच भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 135.99 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
 


नई दिल्ली. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) दुनियाभर में तेजी से फैलता जा रहा है। संक्रमण को रोकने वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन(Joe Biden) ने चेतावनी दी है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें इस सर्दी में गंभीर बीमारी और मौत का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच भारत में  इस बीच भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 135.99 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। 

जानिए भारत में वैक्सीनेशन की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 70,46,805 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 17 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक 135.99 करोड़ (1,35,99,96,267) से अधिक हो गया है। यह 1,42,79,769 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 7,886 रोगियों के ठीक होने से रिकवर लोगों की संख्या 3,41,62,765 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.38% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

Latest Videos

यह है देश में कोरोना का मौजूदा हाल
पिछले 50 दिनों से रोज 15,000 से कम केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7,447 नए मामले सामने आए। भारत में इस समय 86,415 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.25% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में परीक्षण क्षमता यानी टेस्टिंग का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,59,952 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 66.15 करोड़ (66,15,07,694) परीक्षण किए हैं। पिछले 33 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.63% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.59% बताई गई। पिछले 74 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और 109 लगातार दिनों के लिए 3% से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी भी 16.66 करोड़ अतिरिक्त डोज
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 142.73 करोड़ से अधिक (1,42,73,59,870) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.66 करोड़ से अधिक (16,66,35,846) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
बच्चों को जन्म के समय ही मिल जाएगा Aadhar Card, 5 साल की उम्र के बाद लिया जाएगा बायोमेट्रिक डेटा
भारत के कोरोना Vaccination Certificate को 113 देशों में मिली मान्यता
डेल्टा और अन्य वैरिएंट की तुलना में 70 गुना तेजी से संक्रमित कर रहा Omicron, लेकिन फेफड़ों पर इसका असर कम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts