CWC Meeting: फिर कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं राहुल गांधी, अगले साल अगस्त-सितंबर में होगा कांग्रेस प्रसिडेंट

नई दिल्ली में AICC के दफ्तर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई। अंबिका सोनी ने मीटिंग में कहा कि सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे।

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हो रही है। इसमें लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Voilence), महंगाई, किसान आंदोलन (Farmer Protest) पर चर्चा की जा रही है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि मैंने खुले माहौल में बातचीत को हमेशा से सराहा है, लेकिन उनके लिए मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है। कहा- ईमानदारी से और स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए, लेकिन इस कमरे के बाहर क्या जाना चाहिए- ये CWC का सामूहिक फैसला होना चाहिए।

बैठक में राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की सीनियर नेता अंबिका सोनी ने मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाना चाहिए। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। CWC और दूसरी बॉडीज के चुनाव की तारीख की घोषणा पार्टी के अधिवेशन के बाद की जाएगी। कहा जा रहा है कि राहुल ने कहा कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे।

Latest Videos

 

 

 

सोनिया ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 को भी जवाब दिया है। उन्होंने शुरुआती संबोधन में कहा कि वो ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हैं। कहा- "यदि आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं। मेरे लिए मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है।’ सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया। 

 

पार्टी हित सबसे ऊपर होना चाहिए: सोनिया
सोनिया ने ये भी कहा कि संगठन चुनावों का शेड्यूल तैयार है और वेणुगोपालजी इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस फिर से खड़ी हो, लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी हितों को सबसे ऊपर रखना जरूरी है। इससे भी ज्यादा जरूरत खुद पर काबू रखने और अनुशासन की है। सोनिया ने कहा कि हाल ही के दिनों में जम्मू-कश्मीर में हत्याओं के मामलों में अचानक उछाल आया है। अल्पसंख्यकों को स्पष्ट रूप से निशाना बनाया गया है। इसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

लखीमपुर खीरी हिंसा में भाजपाई मानसिकता उजागर
सोनिया गांधी ने कहा- हाल ही में लखीमपुर-खीरी की भयावह घटना ने भाजपाई मानसिकता को उजागार किया है कि वो किसान आंदोलन को कैसे देखती है, किसानों द्वारा अपने जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए इस दृढ़ संघर्ष से कैसे निपटती है। सहकारी संघवाद केवल एक नारा बनकर रह गया है और केंद्र गैर-भाजपाई शासित राज्यों को नुकसान में रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। सार्वजनिक क्षेत्र के न केवल सामरिक और आर्थिक उद्देश्य रहे हैं बल्कि इसके सामाजिक लक्ष्य भी हैं। लेकिन ये सब मोदी सरकार के बेचो, बेचो, बेचो के सिंगल-पॉइंट एजेंडे के चलते खतरे में है।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर भारत की रैंकिंग देख कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने किया ट्वीट: बधाई हो मोदी जी

नए अध्यक्ष के लिए करना होगा अभी इंतजार
सूत्रों की मानें तो 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तक सोनिया गांधी ही अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी। पार्टी में नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सितंबर, 2022 में चुनाव होने की संभावना है। इससे पहले पार्टी ने 22 जनवरी को सीडब्ल्यूसी की बैठक में फैसला किया था कि कांग्रेस में जून 2021 तक निर्वाचित अध्यक्ष होगा, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते 10 मई की सीडब्ल्यूसी बैठक में इसे टाल दिया गया था। 

पार्टी को बड़े बदलावों का सुझाव दे रहे हैं G-23 नेता
बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है, ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। इससे पहले कांग्रेस के G-23 ने पिछले साल सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी में बड़े बदलावों और प्रभावी नेतृत्व की जरूरत बताई थी। इस समूह में आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे। 

पंजाब: सिद्धू कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे, बोले- हाईकमान का फैसला मंजूर, प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा आज संभव

CWC मीटिंग में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा,  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं। इसके अलावा जी-23 के नेता आनंद शर्मा भी बैठक में शामिल होने पहुंचे। इस बैठक में 57 नेताओं को न्यौता दिया गया था। इसमें से 5 नेता मीटिंग में शामिल नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह बीमार हैं, जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं।  

जानिए कांग्रेस के बारे में...
कांग्रेस के 3 राज्यों में मुख्यमंत्री हैं और 3 राज्यों में गठबंधन सरकार है। जबकि 6 ऐसे राज्य हैं, जहां पार्टी का कोई विधायक नहीं है। 2014 के बाद केंद्र की सत्ता से बाहर है। इस समय कांग्रेस के 52 लोकसभा सांसद हैं। 34 राज्यसभा सदस्य हैं और कुल 763 विधायक हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में 2019 से स्थायी अध्यक्ष नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025