नेता प्रतिपक्ष बनने के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी से सोचने-विचारने के लिए मांगा समय, दस साल से खाली है पद

Published : Jun 08, 2024, 03:28 PM ISTUpdated : Jun 08, 2024, 03:42 PM IST
rahul gandhi

सार

बढ़ते दबाव के चलते माना जा रहा है कि राहुल गांधी को देर शाम तक कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया जाएगा। लोकसभा में दस साल से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है। 

CWC meeting: सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में शनिवार को राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव किया गया। हालांकि, राहुल गांधी ने इस पद को स्वीकार करने के लिए कुछ समय मांगा है। लेकिन बढ़ते दबाव के चलते माना जा रहा है कि राहुल गांधी को देर शाम तक कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया जाएगा। लोकसभा में दस साल से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है।

कांग्रेस संसदीय दल की मीटिंग शनिवार को 11 बजे शुरू हुई। इस मीटिंग में सीडब्ल्यूसी के मेंबर्स ने यह प्रस्ताव दिया कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। हालांकि, इस प्रस्ताव को शालीनता से खारिज करते हुए राहुल गांधी ने सोचने के लिए कुछ वक्त मांगा। लेकिन कांग्रेस सदस्यों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका काफी अहम है और इसे राहुल गांधी को स्वीकार करनी चाहिए। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सहित कई नेताओं ने यह प्रस्ताव रखा। केसी वेणुगोपाल ने बताया कि मीटिंग में सभी सदस्यों ने राहुल गांधी से लोकसभा में नेता विपक्ष बनने का अनुरोध किया। सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा- राहुल के नेतृत्व में संसद में हम दमदार तरीके से सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे।

शाम को संसदीय दल की मीटिंग में तय होगा नेता प्रतिपक्ष

सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद शनिवार को ही शाम को संसदीय दल की मीटिंग होगी। संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस का नेता चुना जाएगा। माना जा रहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़