थप्पड़ कांड पर बोलीं शबाना, 'कंगना से मुझे कोई लगाव नहीं, लेकिन सीआईएसएफ की जवान ने गलत किया',

Published : Jun 08, 2024, 02:44 PM IST
shabana

सार

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि कंगना रनौत से मेरा ऐसा कोई लगाव नहीं है लेकिन सीआईएसएफ की जवान ने जो किया वह गलत था। सुरक्षा में तैनात कर्मी ही हमला करने लगेंगे तो फिर हम क्या करेंगे।    

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को जीत के साथ ही एक नये विवाद ने घेर लिया है। कंगना थप्पड़ कांड को लेकर बॉलीवुड की ओर से भी कलाकारों ने नाराजगी जताना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शबाना आजमी ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि सीआईएसएफ की जवान को ऐसा नहीं करना चाहिए था। 

शबाना आजमी ने ट्वीट कर निंदा की
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर के थप्पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा है कि कंगना रनौत से मेरा कोई खास संबंध नहीं है और न ही ऐसा कोई लगाव है। फिर भी ये कहूंगी कि सुरक्षा कर्मी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि 'कंगना रनौत के लिए मेरे दिल में कोई प्यार नहीं है। लेकिन मैं खुद को 'थप्पड़' का जश्न मनाने वाले ग्रुप में शामिल नहीं करती। अगर सुरक्षाकर्मी कानून अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे, तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।'

पढ़ें थप्पड़ कांड को सपोर्ट करने वालों पर भड़कीं कंगना रनौत, जानिए क्या बोलीं

आरोपी सीआईएसएफ जवान सस्पेंड
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं। कंगना 72 हजार वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। चंडीगढ़ में एयरपोर्ट पर जब वह दिल्ली के लिए उड़ान भरने को जा रहीं थी उसी समय सीआईएसएफ की एक जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना से हड़कंप मच गया है। आरोपी सीआईएसएफ की जवान को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। सुरक्षा बल की ओर से आरोपी जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के साथ उसे निलंबित भी कर दिया गया है।

 

 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम से क्यों डरते थे अंग्रेज, कांग्रेस ने कहां की गलती? PM मोदी ने संसद में बताया इतिहास
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच