एयर इंडिया के सर्विस सिस्टम पर साइबर अटैक, 45 लाख पैसेंजर का डेटा लीक, पासवर्ड बदलने की सलाह

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया के पैसेंजर सर्विस सिस्टम पर साइबर अटैक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें दुनियाभर के करीब 45 लाख पैसेंजर का डेटा लीक होने की बात सामने आई है। यह साइबर अटैक 26 अगस्त, 2011 से 3 फरवरी, 2021 के बीच होना बताया जाता है। इसकी पहली जानकारी 25 फरवरी, 21 को एयर इंडिया को पता चली थी।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2021 2:29 AM IST / Updated: May 22 2021, 10:56 AM IST

नई दिल्ली. सरकारी एयर लाइंस एयर इंडिया के पैसेंजर सर्विस सिस्टम पर साइबर अटैक करके दुनियाभर के 45 लाख पैसेंजर का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। इस डेटा में पैसेंजर का नाम, मोबाइल नंबर, पता, पासपोर्ट नंबर, जन्म तिथि और टिकट से जुड़ीं अन्य जानकारियों के अलावा स्टार एलायंस और एयर इंडिया के नियमित पैसेंजरों का क्रेडिट कार्ड से संबंधी डेटा भी शामिल है। यह साइबर अटैक 26 अगस्त, 2011 से 3 फरवरी, 2021 के बीच होना बताया जाता है। इसकी पहली जानकारी 25 फरवरी, 21 को एयर इंडिया को पता चली थी। एयरइंडिया ने अपने पैसेंजर से अपील की है कि वे अपना डेटा सुरक्षित कर लें और पासवर्ड बदल लें।

संतोष की बात यह कि क्रेडिट का सीवीवी या सीवीसी नंबर लीक नहीं हुआ
इस बारे में एयर इंडिया ने कहा है कि पैसेंजर के क्रेडिट कार्ड का सीवीवी या सीवीसी नंबर लीक नहीं हुआ है। वहीं, फ्रीक्वेंट(नियमित) पैसेंजर का पासवर्ड डेट भी सुरक्षित है। हालांकि इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। यह डेटा सीता पैसेंजर सर्विस सिस्टम(SITA PSS) मैनेज करती है। डेटा की स्टोरिंग और प्रोसेसिंग की पूरी जिम्मेदारी इसी कंपनी की है। माना जा रहा है कि एयर न्यूजीलैंड, मलेशियन और थाई एयलाइंस के पैसेंजर का भी डेटा लीक हुआ है। 

यह भी जानें
जब आप एयर इंडिया का टिकट बुक करते हैं, तो इससे संबंधित डेटा सर्वर SITA PSS पर सेव हो जाता है। ऐसे में अब एयर इंडिया लोगों को डेटा सेवा करके पासवर्ड बदलने के लिए ईमेल भेजकर हैकिंग की जानकारी दे रही है। अगर आपको मेल न भी मिले, तो ऐसा जरूर कर लें। एयर इंडिया का कहना है कि जैसे ही हैकिंग की भनक लगी, उसके आईटी सपोर्ट ने तेजी से डेटा को सर्वर में सुरक्षित कर लिया। इसके बाद कुछ भी असामान्य नहीं देखा गया।
 

यह भी पढ़ें

अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेस मैन नहीं हैं एलन मस्क, टेस्ला के शेयरों में फिर गिरावट
कैसी दिखती हैं- क्या करती हैं अरबों कमाने वाले जोमैटो से लेकर फ्लिपकार्ट के मालिक तक की बीवियां 
सोशल मीडिया में पार्ट टाइम जॉब ऑफर से रहें सावधान, ऑनलाइन फ्राड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
 

Share this article
click me!