बिपॉर्जाय साइक्लोन का सौराष्ट्र और कच्छ में टकराना शुरू: 125 किलोमीटर की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, हर ओर तबाही का मंजर

Published : Jun 15, 2023, 07:12 PM ISTUpdated : Jun 16, 2023, 12:46 AM IST
cyclonic storm biparjoy gujarat Maharashtra Rajasthan high alert

सार

आईएमडी ने अलर्ट जारी कर बताया है कि देर रात तक लैंडफॉल जारी रहेगा। तबाही को देखते हुए एक लाख से अधिक लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूसरे सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है। 

Cyclone Biparjoy live updates: बिपॉर्जाय चक्रवात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से टकराना शुरू कर दिया है। साइक्लोन की वजह से हवाएं 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और यह लगातार अपनी रफ्तार बढ़ा रही हैं। हवाओं ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। तमाम पेड़, खंभे हवाओं की रफ्तार झेलने में असफल हो रहे हैं और वह पत्तों की तरह उखड़ते जा रहे हैं। आईएमडी ने अलर्ट जारी कर बताया है कि देर रात तक लैंडफॉल जारी रहेगा। तबाही को देखते हुए एक लाख से अधिक लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूसरे सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है।

द्वारका भुज की बिजली बंद की गई

साइक्लोन की वजह से 150 किलोमीटर की रफ्तार हवाओं की पहुंच चुकी है। भुज में भारी बारिश हो रही है। यहां पांच इंच तक बारिश हो चुकी है। द्वारका और भुज में भारी बारिश की वजह से बिजली काट दी गई है। जखौ में तेज हवाओं के चलते पेड़-पोल आदि पत्तों की तरह उखड़कर दूर-दूर तक जाकर गिर रहे हैं। घरों की छतें तक उड़नी शुरू हो गई है। हर ओर तबाही का ही मंजर है।

राजस्थान की ओर जा सकता है तूफान

बहुत ही खतरनाक साइक्लोन गुजरात के तटीय क्षेत्र में टकराने के बाद अब राजस्थान की ओर रूख किया है। माना जा रहा है कि रेगिस्तानी क्षेत्र में जाने वाला यह चक्रवात कुछ मद्धिम होगा। हालांकि, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 16 जून तक भारी बारिश होते रहने की आशंका जताई गई है। राजस्थान की ओर जाने को तैयार चक्रवात की वजह से 16 व 17 को राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ से लेकर सेना तक तैयार

चक्रवात की वजह से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के अलावा स्टेट रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट,  बिजली विभाग की कई सौ टीमों के अलावा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के अलावा कोस्टल गार्ड्स भी अलर्ट होने के साथ जगह जगह रेस्क्यू और मदद के लिए लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

फेसबुक का भारत में संचालन बंद कर दिया जाएगा...कर्नाटक हाईकोर्ट ने सऊदी में फंसे भारतीय नागरिक के केस में सहयोग पर चेताया

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत