King Charles III Coronation: लंदन में चमकेगी महाराष्ट्र की पगड़ी, मुंबई के डिब्बावालों ने किंग चार्ल्स III को भेजा उपहार

मुंबई में लोकप्रिय लंचबॉक्स डिलीवरी सिस्टम चलाने वाले डब्बावालों ने 6 मई को लंदन में किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह से पहले उन्हें उपहार के भेजे हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में लोकप्रिय लंचबॉक्स डिलीवरी सिस्टम चलाने वाले डब्बावालों ने 6 मई को लंदन में किंग चार्ल्स III (King Charles III) के राज्याभिषेक समारोह से पहले उन्हें उपहार के रूप में पारंपरिक 'पुनेरी पगड़ी' टोपी और 'उपर्ण' स्टोल भेजे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में'पुनेरी पगड़ी' को गर्व और सम्मान का प्रतीक माना जाता है।

हालांकि, डब्बावालों को राज्याभिषेक समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, लेकिन मुंबई में ब्रिटिश उप उच्चायोग (British Deputy High Commission ) के अधिकारियों द्वारा उन्हें उपहार सौंपने के लिए आमंत्रित किया गया है। ब्रिटिश उप उच्चायोग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके उपहारों को किंग चार्ल्स तक पहुंचाया जाए।

Latest Videos

2005 में डिब्बावालों मे भेजी थी महाराष्ट्रीयन पगड़ी 

यह पहला मौका नहीं है, जब मुंबई के डब्बावालों ने ब्रिटिश शाही परिवार (British royal family) को पारंपरिक उपहार ( traditional gifts) भेजे हैं। इससे पहले 2005 में भी डब्बावालों ने लंदन में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर बाउल्स (Camilla Parker Bowles) की शाही शादी के लिए एक महाराष्ट्रीयन पगड़ी (Maharashtrian turba) और नौ गज की साड़ी भेजी थी।

 

 

समय की पाबंदी के लिए जाने जाते हैं डिब्बावाले

बता दें कि मुंबई के डब्बावालों को उनके कार्य कौशल, सटीकता और समय की पाबंदी के लिए जाना जाता है। उनके समय पर खाना पहुंचाने के काम के लिए उन्हें 1998 में फोर्ब्स पत्रिका द्वारा एफिशिंयसी के लिए सिक्स सिग्मा रेटिंग (Six Sigma rating) मिल चुकी है।

गौरतलब है कि मुंबई के मौसम की चुनौतियों के बावजूदडब्बावाले लगभग दो लाख लोगों को खाने का डिब्बा पहुंचाते हैं। हालांकि, कई डब्बावाले कोविड-19 लॉकडाउन के कारण पुणे जिले में अपने मूल स्थानों पर चले गए, लेकिन उनका काम मुंबई की सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- बंगाल की महिला ने डिजाइन किया किंग चार्ल्स का ब्रोच और क्वीन कैमिला की पोशाक, राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने का मिला न्यौता

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts