दलाई लामा ने नाबालिग लड़के को किया किस, जीभ निकाल किया इशारा, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

Published : Apr 10, 2023, 10:41 AM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 02:51 PM IST
Dalai lama

सार

दलाई लामा (Dalai Lama) द्वारा एक बच्चे के होठों को चूमने और फिर उसे 'अपनी जीभ चूसने' के लिए कहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है।

नई दिल्ली। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का एक वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है। इस वीडियो में वह एक नाबालिग लड़के के साथ दिख रहे हैं। दलाई लामा बच्चे के होठों को चूमते और फिर अपनी जीभ निकालकर उसे चूसने के लिए कहते हैं।

दलाई लामा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का दलाई लामा को सम्मान देने के लिए उनकी ओर झुकता है तभी वह लड़के के होठों पर चुंबन लेते हैं। इसके बाद वह अपनी जीभ बाहर निकालते हैं और बच्चे को इसे चूसने के लिए कहते हैं। वीडियो कहां का है और कब घटना हुई यह साफ नहीं हुआ है।

इस वीडियो से सामने आने पर लोग दलाई लामा की आलोचना कर रहे हैं। ट्विटर यूजर जोस्ट ब्रोकर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "दलाई लामा एक बौद्ध कार्यक्रम में एक भारतीय लड़के को किस कर रहे हैं। वह उनकी जीभ छूने की भी कोशिश कर रहे हैं। कहते हैं "मेरी जीभ चूसो"। दीपिका पुष्कर नाथ ने लिखा कि यह अशोभनीय है। किसी को भी दलाई लामा के इस दुर्व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए। जस ओबेरॉय ने ट्वीट किया, "मैं क्या देख रहा हूं? क्या यह दलाई लामा हैं?

दलाई लामा ने मांगी माफी
वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को दलाई लामा ने घटना के लिए माफी मांगी। इस संबंध में दलाई लामा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। इसमें कहा गया, "एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। इसमें एक बच्चे से दलाई लामा की मुलाकात दिख रही है। बच्चे ने परम पावन दलाई लामा से पूछा था कि क्या वह उन्हें गले लगा सकते हैं। दलाई लामा बच्चे और उसके परिवार के साथ-साथ दुनिया भर में उसके दोस्तों से माफी मांगना चाहते हैं। क्योंकि उसके शब्दों से उन्हें ठेस पहुंची होगी।”

यह भी पढ़ें- अकोला में भारी बारिश और आंधी से मंदिर के टीन शेड पर गिरा पुराना नीम का पेड़, 7 की दर्दनाक मौत, 36 घायल

2019 में भी विवादों में आए थे दलाई लामा

गौरतलब है कि दलाई लामा 2019 में भी विवादों में आ गए थे। उन्होंने कहा था कि अगर मेरी उत्तराधिकारी कोई महिला होती है तो उसे बहुत आकर्षक होना चाहिए। इस बयान के चलते पूरी दुनिया में दलाई लामा की आलोचना हुई थी। बाद में उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। गौरतलब है कि पिछले महीने दलाई लामा ने अमेरिका में जन्मे एक मंगोलियाई लड़के को 10वें खलखा जेट्सन धम्पा रिनपोछे के रूप में नामित किया था। यह तिब्बती बौद्ध धर्म में तीसरा सर्वोच्च रैंक है।

यह भी पढ़ें- कुर्सी जाने के बाद भारत की तारीफ करते थक नहीं रहे इमरान खान, फिर कहा- हमें भी रूस से सस्ता तेल खरीदना था

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा