जिंदा बेटी को परिवार ने माना मृत, सिर मुंडवाकर कर दिया श्राद्ध

Published : Jun 23, 2025, 06:35 PM IST
प. बंगाल की घटना। इस लड़की ने की दूसरे धर्म में शादी।

सार

पश्चिम बंगाल में एक परिवार ने अंतरधार्मिक प्रेम विवाह करने वाली अपनी बेटी का श्राद्ध कर दिया। परिवार का कहना है कि दूसरे धर्म में शादी करने वाली बेटी उनके लिए मृत समान है।

कोलकाता: दूसरे धर्म के लड़के के साथ भागी अपनी बेटी का श्राद्ध करके एक परिवार ने सबको चौंका दिया। यह घटना पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की है। दूसरे वर्ष की स्नातक की छात्रा अपने प्रेमी, जो दूसरे धर्म का था, के साथ भाग गई। घरवालों द्वारा तय की गई शादी से इनकर करके लड़की के दूसरे धर्म के लड़के के साथ चले जाने से परिवार वाले गुस्से में आ गए। इसके बाद, परिवार ने जीवित बेटी का श्राद्ध कर दिया।

लड़की के भागने के 12वें दिन श्राद्ध की रस्में पूरी की गईं। परिवारवालों का कहना है कि दूसरे धर्म में शादी करने वाली बेटी उनके लिए मृत समान है, इसलिए उन्होंने उसका श्राद्ध किया। बेटी का इस तरह चले जाना परिवार के लिए बहुत अपमान की बात थी। लड़की के मामा सोमनाथ बिस्वास ने मीडिया से कहा, "उसकी शादी हमने तय कर दी थी, लेकिन उसने हमें छोड़कर अपना रास्ता चुन लिया। गई सो गई।" लड़की की माँ ने बताया कि उसका सारा सामान जला दिया गया है।

सभी रस्मों-रिवाजों के साथ श्राद्ध किया गया, जिसमें करीबी रिश्तेदारों ने अपना सिर मुंडवाया। एक पुजारी ने रस्मों को पूरा करवाया। जहां रस्में की जा रही थीं, वहां लड़की की माला पहने हुए तस्वीर भी रखी गई थी। लड़की की शादी किसी और से तय हुई थी, लेकिन वह इससे खुश नहीं थी। उसने इस शादी से इनकर कर घर में हंगामा भी किया था। लेकिन परिवार ने उसकी बात नहीं मानी और शादी की तैयारी जारी रखी। इसके बाद लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई। विदेश में रहने वाले पिता ने भी परिवार के फैसले का समर्थन किया था।

श्राद्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें लड़की के भागकर शादी करने की जानकारी थी, लेकिन दोनों बालिग हैं, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते। पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग