Vande Bharat Express में परोसी दाल में मिला मरा कॉकरोच, जानें रेलवे ने क्या कहा

19 अगस्त को शिरडी से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एक परिवार को परोसी गई दाल में मरा हुआ कॉकरोच मिला। रिकी जेसवानी नामक एक व्यक्ति ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि उन्हें खाने के साथ परोसी गई दाल में मरा हुआ कॉकरोच मिला।

मुंबई: वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक परिवार को खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच. घटना 19 अगस्त की है. परिवार शिरडी से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. परिवार ने इसकी शिकायत भारतीय रेलवे के एक अधिकारी से भी की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

रिकी जेसवानी नामक एक व्यक्ति ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि उन्हें खाने के साथ परोसी गई दाल में मरा हुआ कॉकरोच मिला. वहीं, दिव्येश वानखेड़कर नाम के एक शख्स ने घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो एक्स पर शेयर किए हैं. पोस्ट में मरी हुई कॉकरोच वाली दाल की तस्वीर और जेसवानी द्वारा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दी गई शिकायत की तस्वीर भी है. 

वीडियो में जेसवानी के बेटे को ट्रेन में यात्रियों को परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर भारतीय रेलवे के एक अधिकारी से शिकायत करते हुए देखा जा सकता है. घटना पर आईआरसीटीसी ने प्रतिक्रिया दी है. 'महोदय, आपको हुई असुविधा के लिए हमें बेहद खेद है. हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. सर्विस प्रोवाइडर पर जुर्माना लगाया गया है और सर्विस प्रोवाइडर की किचन यूनिट की पूरी तरह से जांच के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है' - आईआरसीटीसी ने कहा. 

दो महीने पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. भोपाल से आगरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपति को परोसे गए खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला था. इस साल की शुरुआत में दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने भी बासी खाना मिलने की शिकायत की थी.

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD