जवान बेटे की अर्थी के पास मां ने गाया गाना, साथियों ने धुन बजा 30 साल के कलाकार को दी अंतिम विदाई

अपने संगीतकार जवान बेटे की अर्थी के सामने किसी मां का गायन सुनना, भीतर तक झकझोर कर रख देने वाली घटना है। राजनांदगांव में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और लोक गायिका पूनम तिवारी ने अपने बेटे सूरज की अर्थी के सामने लोकगीत 'एकर का भरोसा चोला माटी के राम' गाया। पूनम पहले भी इसे हजारों बार मंच से गा चुकी हैं, लेकिन आज जो दर्द उनकी आवाज में था, वो एक मां की पीड़ा के साथ उसके हौसले और जज़्बे को बयां कर रहा था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 6:58 AM IST / Updated: Nov 03 2019, 02:01 PM IST

रायपुर. अपने संगीतकार जवान बेटे की अर्थी के सामने किसी मां का गायन सुनना, भीतर तक झकझोर कर रख देने वाली घटना है। राजनांदगांव में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और लोक गायिका पूनम तिवारी ने अपने बेटे सूरज की अर्थी के सामने लोकगीत 'एकर का भरोसा चोला माटी के राम' गाया। पूनम पहले भी इसे हजारों बार मंच से गा चुकी हैं, लेकिन आज जो दर्द उनकी आवाज में था, वो एक मां की पीड़ा के साथ उसके हौसले और जज़्बे को बयां कर रहा था।

"

Latest Videos

30 साल के जवान बेटे का निधन
30 साल के सूरज पूनम तिवारी के इकलौते बेटे थे। गायक, वादक और रंग छत्तीसा के संचालक सूरज तिवारी का अल्प आयु में निधन हो गया। उन्हें ह्रदय रोग की शिकायत थी और पेसमेकर लगा था। सूरज की इच्छा के अनुसार उनकी शव यात्रा मंडलियों के साथी के साथ गाते बजाते निकली। 

सूरज की इच्छा थी कि गाते बजाते निकले शव यात्रा
सूरज ने 29 अक्टूबर को चदैंनी गोंदा के कार्यक्रम मेंतबले पर अपनी अंतिम प्रस्तुति दी थी। तिल्दा के पास के गाँव में पूनम तिवारी द्वारा जय बोलो जय बोलो नारायण का गायन अपने जवान बेटे की लाश के सामने करना जीवन की सारी हकीकत को उजागर कर रहा था। हबीब तनवीर के बहुचर्चित नाटक चरणदास चोर से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले संगीत नाट्य अकादमी सम्मान से सम्मानित दीपक तिवारी के बेटे सूरज तिवारी का निधन हो गया। सूरज की अर्थी पूरे गीत संगीत के साथ उसकी इच्छा के अनुरूप निकली। उनकी अन्त्येष्टि में खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ योगेन्द्र चौबे, रंगकर्मी सिगमा उपाध्याय तथा आज की जनधारा के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा शामिल हुए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel