बांग्लादेश के लापता सांसद अनवारूल अजीम की रहस्यमय तरीके से मौत, जानिये कहां मिला शव

बांग्लादेश के सांसद की मौत हो गई है। वे इलाज के लिए भारत आए थे। लेकिन वे लापता थे उनका बुधवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

subodh kumar | Published : May 22, 2024 11:48 AM IST / Updated: May 22 2024, 05:38 PM IST

बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम की मौत हो गई है। उनका शव पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मिला है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत रहस्यमय तरीके से हुई है। क्योंकि वे 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे। लेकिन दो दिन बाद ही लापता हो गए थे। अब उनका बुधवार को कोलकाता में शव मिला है।

सांसद की हत्या की संभावना

आपको बतादें कि बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम का 12 मई को इलाज के लिए कोलकता आए थे। यहां आने के दो दिन बाद ही वे लापता हो गए। इसके बाद आज बुधवार यानी 22 मई को उनका शव रहस्यमय परिस्थिति में मिला है। जिससे पुलिस भी संभावना व्यक्त कर रही है कि उनकी हत्या हुई है।

फ्लैट में मिला सांसद का शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के सांसद का शव कोलकाता के न्यू टाउन स्थित संजीवा गार्डन में स्थित एक खाली फ्लैट में मिला है। बताया जा रहा है कि ये फ्लैट किसी एक्साइज ड्यूटी के अफसर का है। आपको बतादें कि जैसे ही सांसद के लापता होने की खबर मिली थी। वैसे ही उनकी तलाश में पुलिस और प्रशासन जुट गया था।

दो संदिग्ध को किया गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने सांसद का शव मिलने के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। सांसद अजीम के असिस्टेंट का कहना है कि वे दो दिन तक अपने परिवार और पार्टी के सम्पर्क में थे। लेकिन कोलकाता पहुंचने के दो दिन बाद 14 मई से ही उनका फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सांसद का पता लगाने के लिए दिल्ली और कोलकाता में सम्पर्क किया था। इस मामले की कोलकाता में बांग्लादेश दूतावास भी जांच कर रहा है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।