बांग्लादेश के लापता सांसद अनवारूल अजीम की रहस्यमय तरीके से मौत, जानिये कहां मिला शव

Published : May 22, 2024, 05:18 PM ISTUpdated : May 22, 2024, 05:38 PM IST
Bangladesh MP

सार

बांग्लादेश के सांसद की मौत हो गई है। वे इलाज के लिए भारत आए थे। लेकिन वे लापता थे उनका बुधवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम की मौत हो गई है। उनका शव पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मिला है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत रहस्यमय तरीके से हुई है। क्योंकि वे 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे। लेकिन दो दिन बाद ही लापता हो गए थे। अब उनका बुधवार को कोलकाता में शव मिला है।

सांसद की हत्या की संभावना

आपको बतादें कि बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम का 12 मई को इलाज के लिए कोलकता आए थे। यहां आने के दो दिन बाद ही वे लापता हो गए। इसके बाद आज बुधवार यानी 22 मई को उनका शव रहस्यमय परिस्थिति में मिला है। जिससे पुलिस भी संभावना व्यक्त कर रही है कि उनकी हत्या हुई है।

फ्लैट में मिला सांसद का शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के सांसद का शव कोलकाता के न्यू टाउन स्थित संजीवा गार्डन में स्थित एक खाली फ्लैट में मिला है। बताया जा रहा है कि ये फ्लैट किसी एक्साइज ड्यूटी के अफसर का है। आपको बतादें कि जैसे ही सांसद के लापता होने की खबर मिली थी। वैसे ही उनकी तलाश में पुलिस और प्रशासन जुट गया था।

दो संदिग्ध को किया गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने सांसद का शव मिलने के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। सांसद अजीम के असिस्टेंट का कहना है कि वे दो दिन तक अपने परिवार और पार्टी के सम्पर्क में थे। लेकिन कोलकाता पहुंचने के दो दिन बाद 14 मई से ही उनका फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सांसद का पता लगाने के लिए दिल्ली और कोलकाता में सम्पर्क किया था। इस मामले की कोलकाता में बांग्लादेश दूतावास भी जांच कर रहा है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली