बंद फ्लैट से आ रही थी भयंकर बदबू, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा-दिखा दिल दहला देने वाला मंजर

पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना जिलें दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक फ्लैट में कपल और उनके दो बच्चों की क्षत-विक्षत लाशें पुलिस ने बरामद की हैं।

 

West Bengal Horror Murder. बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले में पुलिस ने एक फ्लैट से 4 लाशें बरामद की हैं। चारों शव बुरी अवस्था में मिले हैं। शुरूआती जांच में पुलिस ने कहा कि घर के मुखिया 52 वर्षीय बृंदाबन करमाकर ने संभवतः पहले अपने परिवार के लोगों को जहर देकर मार डाला इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पड़ोसियों की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस

Latest Videos

पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले के खरदाह में मुखर्जी रोड पर स्थित एक फ्लैट से भयंक बदबू की शिकायत मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो वहां क्षत-विक्षत हालात में 4 शव पड़े थे। जबकि घर के मालिक करमाकर का शव फंदे से लटकता पाया गया। परिवार के सदस्यों में पत्नी देबाश्री, 17 वर्षीय बेटी देबलीना और 8 वर्षीय बेटे उत्साह के शव फ्लैट में अलग-अलग स्थानों पर पाए गए। पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति जब इस फ्लैट पर पानी चलाने के लिए चाबी लेने गया और काफी देर तक घंटी बजाता रहा। इसके बावजूद घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शक हो गया। इसके बाद स्थानीय पार्षद को मामले की जानकारी दी गई और पार्षद ने पुलिस को यह सूचना दी।

घटना ने पड़ोसियों को झकझोर कर रख दिया

स्थानीय पुलिस ने बताया फ्लैट से भयंकर बदबू आ रही थी और दरवाजा तोड़ा गया तो वहां 4 डेड बॉडीज मिली हैं। पुलिस ने कहा कि किस कारण से यह किया गया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है लेकिन लग रहा है कि काली पूजा के अगले दिन यह घटना हुई है। वहीं इस घटना ने आस-पड़ोस के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के मुताबिक फ्लैट में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें दावा किया है कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध था और वह इसे सहन नहीं कर सका और सबको मार डाला है।

यह भी पढ़ें

मणिपुर में दिखा UFO? जानें क्यों इंफाल एयरपोर्ट पर जारी कर दिया गया हाई अर्लट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News