मणिपुर में दिखा UFO? जानें क्यों इंफाल एयरपोर्ट पर जारी कर दिया गया हाई अर्लट

रविवार की शाम मणिपुर के इंफाल में एक ऐसी चीज दिखाई दी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कोई यूएफओ हो सकता है या कोई दूसरी भी चीज हो सकती है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 19, 2023 2:50 PM IST

Manipur Latest News. मणिपुर के इंफाल में एयरपोर्ट कंट्रोलर्स को कुछ ऐसी चीजें दिखाई दी हैं, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मणिपुर के इंफाल में तीन फ्लाइट्स को रोक दिया गया है और वहां लैंड करने वाली दो फ्लाइट्स को कोलकाता की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। शुरूआती रिपोर्ट्स की मानें यह अज्ञात वस्तु कुछ और नहीं बल्कि यूएफओ हो सकती है।

क्या कहती है रिपोर्ट

Latest Videos

रविवार को दोपहर करीब 3 बजे के आसपास इंफाल से अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता के लिए जाने वाली तीन उड़ानें शाम 6 बजे तक रोक दी गईं। इसके अलावा दिल्ली से इंफाल जाने वाली एक फ्लाइट को कोलकाता के लिए डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही गुवाहाटी से इंफाल की उड़ान को भी रोक दिया गया है। यह इसलिए हुआ क्योंकि एयरपोर्ट कंट्रोलर्स ने कुछ ऐसी चीजें देखीं हैं, जो सामान्यतया नहीं दिखती हैं। इसको बाद अधिकारियों ने तुरंत इंफाल में नियंत्रित हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया। जिसके बाद सभी उड़ानों को रोक दिया गया। बताया गया कि शाम को फिर से यह उड़ानें संचालित की जाएंगी।

नहीं हो पाई अनोखी चीज की पहचान

एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि अभी तक उस अनोखी वस्तु की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने मिलकर इस मामले करी जांच शुरू कर दी है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने हवाई क्षेत्र का नियंत्रण भारतीय वायुसेना को दे दिया है। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया है। वहीं, इंफाल हवाई अड्डे के डायरेक्टर चिपेम्मी कीशिंग ने एक बयान में कहा कि अज्ञात वस्तु देखी गई है। किशिंग ने कहा कि सुरक्षा मंजूरी प्रदान करने के बाद सभी तीन उड़ानें चालू कराई गई हैं।

यह भी पढ़ें

भारतीय अर्थव्यवस्था ने छूआ ऐतिहासिक शिखर, जीडीपी ने पहली बार 4 ट्रिलियन डालर को किया क्रॉस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
रुलाने वाला दृश्यः 56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार में माता-पिता, पत्नी-बेटा की मौत
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया