जेल में बंद दीपक बॉक्सर को लग रहा UP जाने से डर, कोर्ट से लगाई गुहार- पलट सकती है गाड़ी, हो सकता है फर्जी एनकाउंटर

फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किए गए दीपक बॉक्सर को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश जाने से डर लग रहा है। उसने कोर्ट से सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और जेल अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है।

नई दिल्ली। जेल में बंद दीपक बॉक्सर को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश जाने से डर लग रहा है। दीपक को खौफ है कि उसे ले जा रही गाड़ी पलट सकती है और उसका फर्जी एनकाउंटर हो सकता है। उसने दिल्ली की कोर्ट में इसके लिए अर्जी लगाई है।

कोर्ट ने जेल अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि दीपक को यूपी के कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जाए। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने कहा कि संबंधित जेल अधीक्षक के साथ-साथ डीसीपी डीएपी तृतीय बटालियन को निर्देशित किया जाता है कि आरोपी दीपक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उसे उचित सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जाए और आवश्यक हो तो उसे हथकड़ी लगाई जा सकती है।

Latest Videos

दीपक ने कोर्ट में बताया दी गई है हत्या की धमकी
दीपक ने कोर्ट में लगाई अपनी अर्जी में कहा कि उसे हत्या की धमकी मिली है। यूपी के कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जाने के दौरान उसे मारा जा सकता है। दीपक को फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया था और पांच दिन की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि दीपक को एक और आरोपी दिनेश माथुर उर्फ कराला के सामने बिठाकर पूछताछ करनी है। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई फर्जी तरीके से मैक्सिको भागने से जुड़े मामले में हुई है। कोर्ट ने दीपक की पुलिस हिरासत को दो दिन के लिए बढ़ा दिया है।

स्पेशल सेल ने आठ के रिमांड पर लिया था
दीपक को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आठ दिन की रिमांड पर लिया था। दीपक की ओर से पेश हुए वकील वीरेंद्र म्यूल ने याचिका दायर की थी। इसमें मांग की गई थी कि दीपक को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने के दौरान वेबकैम लगाया जाए। इसके साथ ही उसे हथकड़ी पहनाकर ले जाया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts