रक्षा मंत्री Rajnath Singh की कोरोना रिपोर्ट Positive, संपर्क में आए लोगों से जांच करने की अपील

ट्वीट कर राजनाथ सिंह ने बताया कि हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करने करने के साथ अपनी जांच करा लें।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 10:52 AM IST / Updated: Jan 10 2022, 04:31 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (covid 19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। राजनाथ सिंह ने संपर्क में आए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। 

क्या कहा राजनाथ सिंह ने
ट्वीट कर राजनाथ सिंह ने बताया कि हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करने करने के साथ अपनी जांच करा लें।

Latest Videos

पिछले 24 घंटों के मामले
कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने मिले हैं। इसी दौरान 146 लोगों की की मौत भी हो गई। इस बीच देश के 27 राज्यों में ओमिक्रोन के 4033 केस हो चुके हैं। इनमें से 1,552 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 7,23,619 हो गए हैं, कुल मामलों के एक्टिव केस 2.03% हैं। भारत में 12.5 फीसदी बढ़े COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले देश में कोरोना के मामलों में इजाफा लगातार जारी । बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 मामले सामने आए हैं। रविवार के मुकाबले देश में कोरोना के मामलों में 12.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना संक्रमण छह गुना ज्यादा रहा है। देश में तीन जनवरी से 9 जनवरी के बीच संक्रमण के 7.8 लाख केस सामने आए। जबकि पिछले सप्ताह 1.3 लाख मामले थे। 27 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच संक्रमण के जो मामले मिले उसमें भी 2.8 गुना की वृद्धि हुई थी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के साप्ताहिक मामलों में (1.3 लाख से 7.8 लाख होने में) इसी तरह की वृद्धि हुई थी लेकिन छह गुना की वृद्धि होने में करीब पांच सप्ताह का वक्त लगा था। 

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट को लेकर PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, बोले- सुनिश्चित करें जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं
Expert Advice: डेल्टा के मुकाबले कम घातक है ओमिक्रोन, पर तेजी से कर रहा संक्रमित, इसलिए हल्के में न लें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल