सेना में शामिल होना चाहते थे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पिता की मौत के चलते पूरा नहीं हुआ सपना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि वह बचपन में सेना में शामिल होना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने परीक्षा भी दी थी, लेकिन पिता की मौत और अन्य पारिवारिक परेशानियों के चलते सेना ज्वाइन नहीं कर सके। 
 

इंफाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बचपन में सेना में शामिल होना चाहते थे। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने तैयारी भी की थी। इसके लिए परीक्षा में भी बैठे, लेकिन पारिवारिक परेशानी और पिता की मौत के चलते उनका सपना साकार नहीं हो सका।

इंफाल में रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को भारतीय सेना के 57वें माउंटेन डिवीजन और असम राइफल्स के जवानों को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह सेना ज्वाइन करना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक कठिनाइयों के चलते ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि कैसे वह सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे।

Latest Videos

परीक्षा दी, लेकिन सेना में शामिल नहीं हो सका
राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं अपने बचपन की एक कहानी शेयर करना चाहता हूं। मैं भी सेना में शामिल होना चाहता था। एक बार मैंने शॉर्ट सर्विस कमिशन की परीक्षा दी। मैंने रिटेन एग्जाम दिया, लेकिन परिवार की कुछ परेशानियों और पिता के निधन के चलते सेना में शामिल नहीं हो सका। आप देख सकते हैं। अगर आप किसी बच्चे को सेना की वर्दी देते हैं तो उसका व्यक्तित्व बदल जाता है। यह इस यूनिफॉर्म का करिज्मा है।" 

मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मौजूद थे। मंत्री पुखरी में असम राइफल्स (दक्षिण) के महानिरीक्षक के मुख्यालय के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने भारत-चीन गतिरोध के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा दिखाई गई वीरता को याद किया।

जवानों का ऋणी रहेगा देश
राजनाथ सिंह ने कहा, "जब भारत और चीन के बीच गतिरोध चल रहा था तब की सभी जानकारी आप नहीं जानते होंगे, लेकिन मुझे पता है। उस समय के सेना प्रमुख हमारे जवानों द्वारा दिखाए गए वीरता और साहस को जानते हैं। देश हमेशा आपका ऋणी रहेगा। मैं जहां भी जाता हूं सुनिश्चित करता हूं कि सेना के जवानों से मिलूं। जब मेरी मणिपुर यात्रा की योजना बनाई गई थी तो मैंने सेना प्रमुख से कहा था कि मैं असम राइफल्स और 57वें माउंटेन डिवीजन के सैनिकों से मिलना चाहूंगा।" 

यह भी पढ़ें- गोवा में हर घर जल उत्सव: PM मोदी ने कहा-'7 दशकों में जितना काम हुआ, उससे 2 गुना 3 साल में कर दिखाया'

रक्षा मंत्री ने कहा, "डॉक्टर, इंजीनियर और चार्टर्ड एकाउंटेंट जैसे पेशे के लोग किसी न किसी रूप में देश के लिए योगदान दे रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि आपका पेशा एक पेशे और सेवा से अधिक है।" मंत्री ने उल्लेख किया कि असम राइफल्स कई लोगों को मुख्यधारा में लाने में प्रमुख भूमिका निभाता है। बल को सही मायने में पूर्वोत्तर का प्रहरी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के यहां CBI रेड, भाजपा का आरोप-केजरी-शराब माफिया में डील

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा