स्वदेशी कंपनियों से 10 एंट्री ड्रोन सिस्टम खरीदेगा रक्षा मंत्रालय

Published : Jul 05, 2021, 10:55 PM IST
स्वदेशी कंपनियों से 10 एंट्री ड्रोन सिस्टम खरीदेगा रक्षा मंत्रालय

सार

जम्मू एयरबेस के पास ड्रोन हमले के बाद आतंकियों द्वारा इस तकनीक का इस्तेमाल कर बड़ा खतरा उत्पन्न करने का अंदेशा हमेशा बना रह रहा है। ऐसी स्थितियों में निगरानी तंत्र को हाईटेक और सुदृढ़ करना सबसे जरूरी हो गया है। 

नई दिल्ली। भारत अपना निगरानी तंत्र हाईटेक करने के लिए मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम खरीदने की तैयारी कर रहा है। स्वदेशी प्रणाली वाले दस सिस्टम इंडियन एयरफोर्स को दिया जाएगा। 
भारत सरकार का रक्षा मंत्रालय इस खरीद के लिए मूलरूप से भारतीय ओरिजिनल इक्वीपमेंट निर्माताओं को ही बिड में भाग लेने की अनुमति देगा। 
आरएफआई ने बताया कि मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम की सप्लाई के लिए अनुबंध करने वाली स्वदेशी कंपनी को एग्रीमेंट के 12 महीने के भीतर सप्लाई देनी होगी। 
एंटी ड्रोन सिस्टम को वायुसेना में शामिल करने का उद्देश्य दुश्मनी के लिए तैनात किए गए मानव रहित विमान प्रणालियों का पता लगाना, ट्रैक करना, उनकी पहचान करना या उसे बेअसर करना होगा ताकि भारतीय सीमा पर या अंदर किसी प्रकार का खतरा न उत्पन्न हो। 
दरअसल, जम्मू एयरबेस के पास ड्रोन हमले के बाद आतंकियों द्वारा इस तकनीक का इस्तेमाल कर बड़ा खतरा उत्पन्न करने का अंदेशा हमेशा बना रह रहा है। ऐसी स्थितियों में निगरानी तंत्र को हाईटेक और सुदृढ़ करना सबसे जरूरी हो गया है। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान की एक और चालः पीओके में कश्मीर प्रीमियर लीग, विदेशी क्रिकेटर्स भी खेलेंगे टी-20

टीएमसी ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से की हटाने की मांग

प्रणव दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने किया टीएमसी ज्वाइन, बोले-ममता ही देश में बीजेपी को रोक सकती

भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी स्टेन स्वामी का निधन, एनआईए ने किया था अरेस्ट, लगाया गया था यूएपीए

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते