Agnipath Scheme: भारत में जॉब का पिटारा खुला, तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए 'अग्निवीरों' की भर्ती का ऐलान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) और देश की तीनों सेना के चीफ ने 14 जून को दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस करके केंद्र सरकार द्वारा रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा की। इसके तहत 4 साल के लिए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती (Army Recruitment) की जाएगी।

नई दिल्ली. देश में नौकरियों को लेकर एक और बड़ी खबर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) और देश की तीनों सेना के चीफ ने 14 जून को दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस करके केंद्र सरकार द्वारा रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा की। इसके तहत 4 साल के लिए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती (Army Recruitment) की जाएगी। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार सैलरी और अन्य फायदे मिलेंगे। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार भी रहेंगे। इस योजना का ऐलान करते हुए कहा गया कि सरकार ने सैलरी और पेंशन का बजट कम करने के लिए यह फैसला किया है। अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं की भर्ती होगी। इनकी उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होगी।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा देने में सक्षम बनाने के लिए अग्निपथ नामक एक भर्ती योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा। इसके तहत सैनिकों की भर्ती (Army Recruitment) केवल 4 साल के कार्यकाल के लिए किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले केन्द्र सरकार ने आने वाले डेढ़ साल में करीब 10 लाख पदों पर भर्तियां (Recruitments) करने का ऐलान किया है। इसकी घोषणा पीएमओ (PMO) ने ट्वीट कर दी है। 

Latest Videos

दो हफ्ते पहले पीएम को इस योजना के बारे में बताया गया था
रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख (Defence Force Chief) इस योजना के विवरण की घोषणा कर सकते हैं। तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी थी। 4 साल वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा। 4 साल बाद सैनिकों की सर्विस की समीक्षा होगी। कुछ की सेवाएं आगे बढ़ाई जा सकती हैं। 4 साल की नौकरी में 6-9 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल रहेगी। इसमें रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी। हां, एक मुश्त राशि दी जाएगी। सेना की किसी भी रेजिमेंट्स में जाति, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं होगी। अब तक सेना में इंफेंट्री रेजीमेंट अंग्रेजों के समय से चली आ रही है। इसमें जैसे सिख, जाट, राजपूत, गोरखा, डोगरा, कुमाऊं, गढ़वाल, बिहार, नागा, राजपूताना-राईफल्स (राजरिफ), जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाई), जम्मू-कश्मीर राईफल्स (जैकरिफ) आदि शामिल हैं। 

मोदी ने की है 10 लाख भर्तियों की घोषणा
इससे पहले सुबह PMO ने ट्वीट कि कि पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की रिव्यू मीटिंग की। इसके बाद 10 लाख भर्तियों के लिए आदेश दिया है। इन खाली पदों पर नियुक्ति के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय विभागों में 10 लाख नौकरियां देने का स्वागत किया। सिंह ने tweet करके कहा-भारत के युवाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा निर्णय लेते हुए सभी सरकारी विभागों में अगले 1.5 साल में 10 लाख नौजवानों की भर्ती करने का निर्देश दिया है।यह निर्णय युवाओं में विश्वास और उत्साह बढ़ाएगा। प्रधानमंत्रीजी का इसके लिए अभिनंदन!

यह भी पढ़ें
बांग्लादेश के अस्पताल में कोमा में था बेटा, न इलाज के थे पैसे न India लाने का किराया, PMO तक पहुंची बात तो...
मिट्टी बचाओ आंदोलन में शामिल होने वाला 5वां राज्य बना महाराष्ट्र, आदित्य ठाकरे और सद्गुरु ने MOU पर किया साइन

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts