देश में अगर आतंकी गतिविधियां संचालित हुई तो हम आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह, ब्रिटिश अखबार गार्जियन की एक रिपोर्ट पर अपनी बात रख रहे थे। गार्जियन की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंवादियों को खत्म करने के लिए टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है।

Rajnath Singh big statement: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को का कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करने वाले कहीं भी भाग जाएं, उसे वहीं घुसकर मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादी अगर सीमा पार भागकर भारत से पाकिस्तान में भी चला जाएगा तो हमारी सेना वहां भी घुसकर उसे मारेगी।

दरअसल, राजनाथ सिंह, ब्रिटिश अखबार गार्जियन की एक रिपोर्ट पर अपनी बात रख रहे थे। गार्जियन की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंवादियों को खत्म करने के लिए टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। पाकिस्तान में 2020 से करीब 20 लोगों को मारा गया है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है न ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी की है।

Latest Videos

एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी पाकिस्तान भाग जाते हैं तो हम उन्हें मारने के लिए पाकिस्तान में घुसेंगे। हालांकि, राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है लेकिन अगर कोई भारत को बार-बार बुरी नजर दिखाता है या हमारी धरती पर आकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ाता है तो हम उसे नहीं बख्शेंगे।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तल्खी है। पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में अपनी गतिविधियां संचालित करता रहा है। हालांकि, गार्जियन की भारत पर टारगेट किलिंग का आरोप, कनाडा और यूएस के पूर्व में लगाए गए आरोपों के बाद आई है। कनाडा और अमेरिका यह आरोप लगा चुका है कि उनके देशों में भारतीय एजेंटों ने खालिस्तानी आतंकियों को टारगेट कर मारा व मारने की कोशिश की। दोनों देशों ने एक खालिस्तानी सिख नेता की हत्या का आरोप भारतीय एजेंट पर लगाया था।

यह भी पढ़ें:

चीन के लद्दाख पर कब्जा को उजागर करने के लिए सोनम वांगचुक के पशमीना मार्च पर प्रशासन का शिकंजा, निषेधाज्ञा लागू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस