दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम? जानें प्रदूषण रोकने को मंत्री का प्लान

दिल्ली का AQI 500 पर पहुँच गया है, जिससे ऑड-ईवन सिस्टम की वापसी पर सवाल उठ रहे हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार स्थिति पर नज़र रखे हुए है और ज़रूरत पड़ने पर कड़े कदम उठाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। AQI (Air Quality Index) 500 पर पहुंच गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज्य सरकार एक बार फिर ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने जा रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण को लेकर अपनी योजनाएं बताईं हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। विशेषज्ञों की सलाह और जरूरत के आधार पर ऑड-इवन सिस्टम जैसे कदम उठाए जाएंगे।

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव प्रयत्न कर रही है। दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, "दिल्ली सरकार अपने स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हम हर चीज पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। रोजाना फैसले ले रहे हैं। विशेषज्ञों से सलाह लेंगे और सभी जरूरी कदम उठाएंगे।"

Latest Videos

500 पहुंचा दिल्ली का AQI

दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। मंगलवार सुबह AQI 500 पर पहुंच गया। सोमवार को यह 494 पर था। हवा दूषित होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। आंखों में खुजली, जलन और गले में दर्द हो रहा है।

क्या है ऑड इवन योजना

वायु प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए AAP सरकार 2016 में पहली बार ऑड इवन योजना लेकर आई थी। इसमें गाड़ी के पंजीकरण संख्या के आधार पर तय होता है कि वह कब सड़क पर चल सकती है। इस योजना के तहत, सम अंकों (0, 2, 4, 6, 8) पर समाप्त होने वाली पंजीकरण संख्या वाले वाहनों को सम तिथियों पर सड़कों पर चलने की अनुमति है, जबकि विषम अंकों (1, 3, 5, 7, 9) पर समाप्त होने वाली पंजीकरण संख्या वाले वाहनों को विषम तिथियों पर चलने की अनुमति है।

यह योजना सुबह आठ बजे से शाम 8 बजे तक लागू की जाती है। इससे सड़क पर गाड़ियों की संख्या कम होती है। यह प्रदूषण रोकने में मदद करता है। हालांकि यह लोगों के लिए पेशानी भरा होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina