दिल्ली का घुट रहा दम, ऑनलाइन चलेंगे स्कूल, स्मॉग से ट्रेन, विमान सेवाएं बाधित

दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। AQI 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुँच गया है। GRAP-4 लागू कर दिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई रही। इसके चलते ट्रेन और विमान सेवाएं बाधित हुईं हैं। हवा की गुणवत्ता (AQI) 500 के स्तर को छू गई है। सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 494 था। यह 'गंभीर प्लस' कैटेगरी में है।

दिल्ली के 35 निगरानी स्टेशनों में से अधिकांश ने AQI 500 दर्ज किया। सबसे कम AQI 480 NSIT द्वारका में दर्ज किया गया। IMD (India Meteorological Department) ने घने कोहरे को देखते हुए लगातार दूसरे दिन दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। घना धुंध छा जाने के चलते ट्रेनों को स्टेशन पहुंचने में देर हुई है। कई फ्लाइट को डायवर्ट या कैंसिल करना पड़ा है। मंगलवार सुबह तक 22 ट्रेनों को देर हुई और 9 अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

Latest Videos

इंडिगो एयरलाइंस ने सोमवार देर रात एडवाइजरी जारी किया। इसमें कहा गया कि दिल्ली, अमृतसर और चंडीगढ़ में कोहरे के कारण यात्रा की स्थिति प्रभावित हो रही है। इसमें धीमी गति से चलने वाला यातायात और उड़ान संचालन में संभावित बदलाव शामिल हैं। कृपया इसे देखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और फ्लाइट की स्थिति पर अपडेट रहें।"

 

 

दिल्ली में GRAP 4 लागू

सोमवार को दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए GRAP (Graded Response Action Plan) 4 लागू कर दिया। GRAP-4 के तहत दिल्ली में रजिस्टर्ड BS-IV या उससे पुराने डीजल और भारी माल वाहनों पर रोक लगाया गया है। दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड सभी ट्रकों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े सामान ढोने वाले वाहन चलेंगे। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करेंगे। बाकी लोग घर से काम करेंगे। सभी स्कूल या तो बंद कर दिए गए हैं या ऑनलाइन हो गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद

गंभीर वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 12वीं कक्षा तक की सभी क्लास निलंबित कर दी गई हैं। सभी पढ़ाई ऑनलाइन की जा रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में वायु प्रदूषण का कहर, कई शहरों में AQI 2000 पार, उठाया ये बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat