सावधान! कस्टमर केयर के नाम पर ठगी, महिला से लाखों रुपए लूटे

Published : Nov 19, 2024, 09:42 AM ISTUpdated : Nov 19, 2024, 12:16 PM IST
सावधान! कस्टमर केयर के नाम पर ठगी, महिला से लाखों रुपए लूटे

सार

बेंगलुरु में एक युवती से कस्टमर केयर बनकर ठगों ने एक लाख से ज़्यादा रुपये ठग लिए। बार-बार पैसे मांगने पर युवती को शक हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया।

बेंगलुरु: मोबाइल सेवा प्रदाता के कस्टमर केयर से होने का झांसा देकर एक युवती को धमकाकर पैसे ठग लिए गए। बेंगलुरु की रहने वाली 31 वर्षीय युवती को एक लाख से ज़्यादा रुपये का नुकसान हुआ। बार-बार ठगों द्वारा पैसे मांगने पर युवती को शक हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।

बेंगलुरु निवासी युवती ने पिछले दिनों अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। 13 नवंबर को युवती को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मोबाइल कंपनी के कस्टमर सर्विस सेंटर से बताया और कहा कि युवती के आधार कार्ड से किसी और ने सिम कार्ड लिया है और उससे इंटरनेट पर प्रतिबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं। मुंबई साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत न करने पर सभी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए जाएंगे, यह सुनकर युवती डर गई।

फोन करने वाले ने कहा कि वह उसे साइबर पुलिस से बात करवा सकता है। इसके तुरंत बाद व्हाट्सएप पर एक फोन आया। मुंबई साइबर पुलिस होने का दावा करने वाले ने युवती को गिरफ्तार करने की धमकी दी। जांच के नाम पर बैंक खाते की जानकारी लेकर 1,10,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन बाद में फिर से पैसे मांगने पर युवती को शक हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया। आईटी कानून के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना