दिल्ली में प्रदूषण के चलते 13 नवंबर से बंद स्कूल-कॉलेज आज से खुलेंगे। हालांकि राजधानी की हवा अब भी बेहद खराब है।
दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के चलते बंद स्कूल-कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान आज से खुलेंगे। इसके साथ ही सोमवार से दिल्ली सरकार (Delhi Government) के ऑफिस में काम करने वालों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा खत्म हो गई है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना होगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में प्रदूषण को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों पर चर्चा होगी। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण फैसला होने की उम्मीद है।
हवा अब भी बेहद खराब
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अब भी गंभीर रूप से अधिक है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 405 है। दिल्ली में 3 दिसंबर तक पेट्रोल-डीजल वाले कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को चलाने की अनुमति है।
ये भी पढ़ें
आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, लोकसभा में होगी कृषि कानून वापसी पर चर्चा
Omicron से इजराइल अलर्ट: बॉर्डर सील, विदेशी यात्रियों की एंट्री बैन, भारतीयों को लौटने की छूट