Delhi air Pollution : ओमीक्रोन (Omicron) के प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली (Delhi) की हवा बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में है। हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों व धूलकणों का एक मानक से अधिक होने पर वायु गुणवत्ता खराब मानी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि आज रात नए साल का जश्न वायु गुणवत्ता को और खराब करेगा। इस असर तीन दिन तक दिखेगा।
नई दिल्ली। नए साल के एक दिन पहले भी राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) बहुत खराब श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को AQI 308 दर्ज किया गया। यहां पीएम 2.5 और पीएम 10 क्रमशः 103 और 237 पर रहे, जो मध्यम औश्र बहुत खराब श्रेणी में आते हैं। यह स्थिति तब है, जब दिल्ली सरकार ने ओमीक्रोन के बढ़ते मरीजों को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। सफर बुलेटिन के अनुसार, 31 दिसंबर की रात को नए साल के जश्न से कार्बन उत्सर्जन बढ़ेगी और एयर क्वालिटी और खराब होगी। यहां अगले तीन दिनों तक एक्यूआई 'बहुत खराब' रहने की संभावना है। दिल्ली से सटे इलाकों की भी हवा खराब ही है। शुक्रवार को नोएडा की एयर क्वालिटी 304 दर्ज की गई, जो कि बहुत खराब श्रेणी है। गुरुग्राम में एक्यूआई 252 रिकॉर्ड किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है।
50 तक AQI माना जाता है अच्छा
एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच यह संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है। 201 से 300 के बीच यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब। 401 से 500 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है।
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
वायु प्रदूषण का मतलब हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों व धूलकणों के विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक होना है। वायु प्रदूषण के सूचकांक को संख्या में बदलकर एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया जाता है। इससे पता चलता है कि हवा कितनी शुद्ध या खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के छह कैटेगरी हैं।
दिल्ली में तीन दिन शीतलहर, यूपी में घना कोहरा
दिल्ली के पालम और सफरदरजंग में शुक्रवार को न्यूनतम 3.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में 3 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी 2022 तक कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चलेगी। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा होगा, जबकि नॉर्थ ईस्ट में 2 दिनों तक कोहरा होने की संभावना है।
तीन दिन बाद बढ़ेगा तापमान
दिल्ली के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में चल रही शीत लहर औश्र पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से चलने वाली हवाएं दिल्ली में मौसम को प्रभावित करती हैं। अगले तीन दिनों तक यहां तेज हवाएं चलने की संभावना है। इनकी रफ्तार 1 से 1.5 किमी प्रति घंटा रह सकती है। हालांकि, यहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान अगले तीन दिन बाद थोड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
रिसर्च में हुआ खुलासा आपके शरीर के लिए घातक है Air Pollution, ऐसे करें बचाव
सपा MLC पुष्पराज जैन के घर पर शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी, फैक्ट्री में भी टीम मौजूद