आखिरी दिन निरहुआ और खली से लेकर साइना नेहवाल तक...वोटरों को लुभाने मैदान में उतरेंगे BJP के ये दिग्गज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे के बाद चुनावी शोरगुल थम जाएगा। वोटरों को लुभाने के लिए और जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी ही। अंतिम दिन बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 6:08 AM IST / Updated: Feb 06 2020, 12:33 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिएआज यानी गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन है। आज देर शाम से चुनावी शोरगुल थम जाएगा। ऐसे में चुनावी प्रचार के अंतिम दिन सभी सियासी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचार वोटरों को लुभाने के लिए अपना आखिरी दांव खेलेंगे। सुबह से शाम तक मैराथन प्रचार का दौर जारी रहेगा। चुनाव के मद्देनजर जहां बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद राजधानी में कैंप कर रहे हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी के स्टार कैंपेनर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। उधर कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी आखिरी दांव चलेंगे। 

अमित शाह करेंगे रोड शो

गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे सीमापुरी विधानसक्षा क्षेत्र में होंगे। वो नंदर नगरी, टांगा स्टैंड से दिलशाद गार्डेन की यात्रा करेंगे। उसके बाद दोपहर दो बजे हरिनगर विधानसभा क्षेत्र के शेडले पब्लिक स्कूल और घंटा घर इलाके में प्रचार करेंगे। शाम तीन बजे के करीब मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के मैट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से पश्चिमपुरी पॉकेट-3 तक की यात्रा करेंगे।  बीजेपी अध्यक्ष करेंगे पैदल मार्च 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुबह 11 बजे के करीब मुंडका विधानसभा में रोड शो करेंगे। नड्डा नागलोई रेलवे स्टेशन से स्वर्ण पार्क तक पैदल मार्च करेंगे। इसके अवाला वो दोपहर 12.30 बजे तक सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। जहां वो एचजीएल लेबर कॉलोनी से मंगोलपुरी थाने तक यात्रा करेंगे। 

वहीं, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ दोपहर दो बजे के करीब मालवीय नगर विधानसभा और शाम चार बजे छतरपुर विधानसभा के आया नगर, हंसा चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। 

साइना नेहवाल करेंगी रोड शो

पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुई बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार में उतरेंगी। साइना यमुना विहार और शाहदरा में रोड शो करेंगी। इसके साथ ही WWE में पहलवानी करने वाले भारतीय रेसलर 'द ग्रेट खली शाम तीन बजे तक रोड शो करते नजर आएंगे। सुबह 10 बजे कालकाजी विधानसभा, 11.30 बजे मालवीय नगर विधानसभा, दोपहर 1 बजे महरौली विधानसभा और 2.45 बजे मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। 

मनोज तिवारी 6 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे रोड शो

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी सुबह 8 बजे से रो़ड शो की शुरुआत करेंगे जबकि आखिरी रोड शो, शाम 3 बजे बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे। वो सुबह 8 बजे घोंडा विधानसभा, 9 बजे तिमारपुर विधानसभा, 11 बजे सीमापुरी, 12 बजे करावल नगर विधानसभा, 1.30 बजे सीलमपुर विधानसभा और शाम 3 बजे बाबरपुर विधानसभा में रोड शो करेंगे। 

स्मृति ईरानी चार जनसभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुबह 10.10 बजे लक्ष्मी नगर विधानसभा, 10.50 पटपड़ विधानसभा क्षेत्र, 11.45 बजे कोंडली विधानसभा और दोपहर 1 बजे चांदनी चौक विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी। साथ ही बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन, दोपहर 12 बजे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जबकि 1.30 बजे आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा करेंगे। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र, जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र, ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र और महरौली विधानसभा क्षेत्र में क्रमश: 9.00, 11.00, 1.00 और 3.00 बजे नुक्कड़ सभा और रोड शो करेंगे। 

Share this article
click me!