PM मोदी के वार का केजरीवाल ने दिया करारा जवाब, दिल्ली में नहीं BJP में आई आपदा

Published : Jan 03, 2025, 05:41 PM IST
Kejriwal

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने भाषण में आम आदमी पार्टी को लेकर जमकर निशाना साधते हुए उसे आपदा बता दिया। इस बात से नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधने का काम किया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार के दिन दिल्ली में 4500 करोड़  रुपये की विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आप सरकार पर जमकर निशाना साधने का काम किया। पीएम मोदी ने आप सरकार को आपदा सरकार बता दिया है। इस बात का जवाब आम आदमी पार्टी ने अपने अंदाज में दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के हर एक वार का करारा जवाब दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से केंद्र सरकार ने दिल्ली में कुछ भी काम नहीं किया है। दिल्ली में झुग्गियां तुड़वाई जा रही है। आपदा दिल्ली में नहीं बल्कि बीजेपी में आई हुई है। पहली आपदा बीजेपी के अंदर दिल्ली के सीएम का कोई भी चेहरा मौजूद नहीं है। दूसरी आपदा बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है। तीसरी आपदा है कि बीजेपी के पास किसी भी तरह का कोई नैरेटिव ही नहीं है। वहीं, दिल्ली में लोगों की सुरक्षा से जुड़ी आपदा भी आई हुई है।

केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने 39 मिनट तक केवल आप सरकार को गालियां ही दी। आप ने दिल्ली में बहुत काम किया है जिन्हें बताने में 3 से 4 घंटे लगेंगे। लेकिन बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया तभी उन्होंने किसी भी काम का कोई जिक्र नहीं किया। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने आप सरकार को आपदा करार दिया था। साथ ही कहा कि पिछले 10 सालों से कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में गिरा दिया है। इसके अलावा आप सरकार के कामों की भी जमकर आलोचना की थी।

ये भी पढें-

केजरीवाल की AAP पर PM मोदी का शीशमहल वार, दिया नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे का नारा

PM मोदी ने इन 10 बातों संग किया AAP पर वार, क्या पूरा होगा 27 साल का इंतजार?

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत